
कैश एंड कैरी शोरूम का उद्घाट करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, साथ में राकेश कुमार, नीरज खन्ना आदि।
18 अक्टूबर 24, ग्रेटर नोएडा। हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए नए बाजार और नए कारोबार की तलाश के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट की सहायक कंपनी एक्सपो बाजार ने यूरोप की नामचीन कंपनी टिका (टीआईसीए) के साथ कैश एंड कैरी प्लेटफार्म लांच किया है। यूरोपीय बाजार की प्रतिष्ठित कंपनी होम, गिफ्ट, गार्डन और फैशन क्षेत्र में कार्य करती है। मार्ट में कैश एंड कैरी शोरूम का उद्घाटन बुधवार को यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया गया है।
डा. राकेश बोले-व्यापार होगा सशक्त
दरअसल, एक्सपो बाजार और टीआईसीए ने मिलकर बीटूबी प्लेटफार्म की शरुआत की है। टीआईसीए यूरोप में आपूर्तिकतार्ओं और रिसेलर्स आपस में को जोड़ता है। छोटे उद्यमियों से लेकर बड़ी कंपनियों तक बिना थोक आॅर्डर की बाध्यता के विविध और बेहतरीन उत्पादों की खरीद की सुविधा प्रदान करता है। देश का रिटेल सेक्टर 10 फीसद से अधिक है और वर्ष-2025 तक 60 नए शॉपिंग मॉल खुलने की उम्मीद है। एक्सपो बाजार का कैश एंड कैरी मॉडल इस मांग को पूरा करेगा जिससे तत्काल खरीदारी, माल की निकासी, भंडारण लागत में कमी और व्यापक विपणन में सहयोग एवं समर्थन मिलेगा। मार्ट व एक्सपो बाजार के चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि एक्सपो बाजार को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के साथ व्यवसायों को सशक्त बना सकेंगे। इससे व्यापार विकास और सुविधा को बढ़ावा मिलेगा। कैश एंड कैरी मॉडल देश के बीटूबी रिटेल क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखता है। इससे व्यवसायों को अनूठे उत्पादों तक तत्काल खरीद की सुविधा मिलेगी। मार्ट में बने कैश एंड कैरी शोरूम का उद्घाटन यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने फीत काटकर किया। इस मौके पर टीआईसीए के प्रबंध निदेशक मार्टिजन क्लिट्यूर, ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद, सीईओ रोजिÞयर विवेल, उपाध्यक्ष नीरज विनोद खन्ना, ईपीसीएच के महानिदेशक आरके वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक्सपो व टीआईसीए साझेदार
कैश एंड कैरी फॉर्मेट तत्काल खरीद और माल की निकासी होने से भंडारण लागत कम होगी और नकद प्रवाह बढ़ेगा। लक्षित खरीदारों को आकर्षित करने के लिए व्यापक विपणन अभियानों और ब्रांड दृश्यता का लाभ निलेगा। अत्याधुनिक डिस्प्ले सेंटर्स त्वरित और कुशल आॅर्डर प्रोसेसिंग और डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे। प्रमुख विक्रेताओं और खरीदारों से जुड़ने, सहयोग और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। रिटेलस, बुटीक मालिक, चेन स्टोर और डिपार्टमेंट स्टोर जैसे खरीददारों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की जरूरत को पूरी करेगा। प्उपहार और कॉपोर्रेट गिफ्टिंग की आवयकता पूरी करने में कैश एंड कैरी सहयोगी रहेगा। व्यवसायियों के लिए बेहतरीन उत्पादों की सोर्सिंग पहले से कहीं अधिक आसान और कुशल हो जाएगी। होम डेकोर और लाइफस्टाइल उत्पादों की तलाश करने वाले इंटीरियर्स को सुविधा रहेगी।