
बेस्ट स्टाल का एवार्ड देते सांसद इमरान मसूद, साथ में राकेश कुमार।
20 अक्टूबर 24, ग्रेटर नोयडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगे 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला आटम-2024 का खुशनुमा माहौल में समापन हो गया। विदेशी ग्राहक बिजनेस के प्रति गंभीर दिखाई दिए जिससे वर्ष 2025 में वैश्विक मंदी का असर कम होने के संकेत मिले हैं। बायर्स ने नए डिजाइन और रोजमर्रा की जरूरत के उत्पाद खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मेले में ग्राहकों की आमद और व्यापारिक सौदे करने से मेले में स्टाल लगाने वाले अधिकांश निर्यातक बेहतर कारोबार की उम्मीद लेकर लौटे हैं।

निर्यातक खुश, बायर्स संतुष्ट
ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि वर्षों से वैश्विक सोर्सिंग समुदाय द्वारा अच्छी तरह से समर्थित आईएचजीएफ मेले का सफलतापूर्वक समापन किया गया। उत्पादों में सस्टेनेबिलिटी, वैश्विक चिंताओं के प्रति एक साझा सोच और पर्यावरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता देखकर खरीदार बहुत प्रसन्न दिखे। प्र्रदर्शित शिल्प, होम डेकोर, फर्नीचर, फर्निशिंग, हस्तनिर्मित कपड़े, पौटपोरी, प्राकृतिक फाइबर उत्पाद, हस्तनिर्मित फैशन आभूषण और एसेसरीज की समकालीन और स्टाइलिश रेंज को पसंद किया है। ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने कहा है कि बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों, आयातकों, थोक विक्रेताओं, सोर्सिंग एजेंटों द्वारा पूछताछ के साथ आर्डर फाइनल करने और सैंपल कलेक्शन के साथ सभी को व्यस्त रखा है। विभिन्न देशों के खरीदार, घरेलू क्रय एजेंट और प्रमुख घरेलू खुदरा विक्रेता ने खुले मन से उत्पादों को सराहा है। ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि खरीदारों ने नए आपूर्तिकतार्ओं से नई उत्पाद श्रृंखला और परंपरागत पुराने विक्रेताओं से नवीन पेशकशों को हाथों-हाथ आॅर्डर मिले हैं। शो के बाद की गतिविधियों में और भी आॅर्डर आने की उम्मीद है। सजावटी, साज-सज्जा, पुनर्निर्मित घरेलू आवश्यक वस्तुओं, फर्नीचर और फर्निशिंग उत्पादों की मांग बढ़ रही है। होम टेक्सटाइल्स, डेकोर और गार्डन आॅनार्मेंट के एक बार फिर से गति पकड़ने की उम्मीद है।
3700 करोड़ का कारोबार
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने कहा है कि अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आॅस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इसराइल, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, पेरू, फिलीपींस, पुर्तगाल, रूस, सऊदी अरब, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि 108 देशों से 7730 खरीदार आए हैं। मेले में करीब 3500 करोड़ रुपये की व्यावसायिक पूछताछ हुई है। उन्होंने बताया कि 16 से 19 अप्रैल-25 से होने वाला आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025 भी एक भव्य आयोजन होगा। मेले में मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, एमएलसी शाहनवाज खान, स्वागत समिति अध्यक्ष गिरीश के. अग्रवाल, ईपीसीएच उपाध्यक्ष सागर मेहता, रवि पासी, अवधेश अग्रवाल, अरशद मीर, सलमान आजम, प्रदीप मुछाला, सिमरनदीप सिंह कोहली, जेस्मिना जेलियांग, ओपी प्रह्लादका आादि शाामिल रहे।