
एसपी सिटी को मांगपत्र सौंपते व्यापारी।
25 अक्टूबर 24, मुरादाबाद। धनतेरस समेत दीपोत्सव पर बाजारों में भारी भीड़ रहती है। भीड़ के दौरान बाजारों में पार्किंग नहीं होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है तथा ग्राहक भी आसपास की दुकानों से खरीददारी करना बेहतर समझता है। व्यापारियों ने शुक्रवार को एसपी सिटी से मुलाकात करके बाजार की सुरक्षा और वाहन पार्किंग की समस्या से अवगत कराया है।
बाजारों में रहेगी मजबूत सुरक्षा
कोतवाली परिसर में एसपी सिटी कुमार रणवीर सिंह व सीओ कोतवाली सुनीता दहिया के साथ व्यापारीसुरक्षा फोरम के अध्यक्ष विजय मदान के नेतृत्व में बातचीत हुई। व्यापारियों ने मुख्य बाजार चौमुखापुल, टाउनहाल, अमरोहा गेट, मंडी चौक आदि में ग्राहकों की भीड़ की जानाकरी देते हुए पार्किंग व सुरक्षा की समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने बाजारों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था अच्छी नहीं होने से भी अवगत कराया है। व्यापारियों ने कहा है कि पार्किंग नहीं होने से ग्राहक अपने बाइक व स्कूटर सड़क किनारे पार्क करते हैं जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। ग्राहकों इसी परेशानी को देखते हुए बाजार तक आने में संकोच करते है जिससे व्यापार प्रभावित होता है। उन्होंने अवगत कराया कि पुरानी तहसील में पहले पार्किंग होती थी जिससे व्यापारी अपने वाहन वहीं पार्क करते थे। इसके अलावा बाजार में आने वालों को भी असानी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुरानी तहसील के अंदर मंदिर में आने-जाने का रास्ता भी है। व्यापार फोरम ने बताया कि एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर पुरानी तहसील में पार्किंग व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। उन्होंने सुरक्षा बेहतर कराने का भरोसा जताया है। इस दौरान अध्यक्ष विजय मदान, अरविंद अग्रवाल जॉनी, नितिन राज, विपिन गुप्ता, पोनी सहगल, रिजवान कामिल आदि मौजूद रहे।