
नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज खन्ना का स्वागत करते राकेश कुमार व दिलीप बैद।
03 जून 25, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश। पहाड़ों की रानी हिमाचल में हुई ईपीसीच की बैठक में मुरादाबाद के प्रसिद्ध निर्यातक नीरज खन्ना को अध्यक्ष का ताज पहनाया गया है। उपाध्यक्ष के पद पर सागर मेहता की ताजपोशी की गई है।
उर्जावान निर्यातक हैं नीरज: वर्मा
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित प्रशासनिक समिति की 199वीं बैठक में नीरज खन्ना को अध्यक्ष और सागर मेहता को उपाध्यक्ष चुना गया है। डॉ. नीरज खन्ना ने अध्यक्ष रहे दिलीप बैद से अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। कार्यकारी निदेशर्क ने बताया कि डॉ. नीरज खन्ना एक ऊजार्वान निर्यातक और भारत के हस्तशिल्प निर्यात उद्योग में एक सम्मानित लीडर हैं। इस मौके पर दिलीप बैद ने कहा कि हमने साथ मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने नए अध्यक्ष को पूर्ण समर्थन और प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया है। इसके अलावा प्रशासनिक समिति ने कहा है कि नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नेतृत्व की उम्मीदों से देख रहे हैं और उनके साथ मिलकर काम करने तथा हस्तशिल्पों के निर्यात में वृद्धि के लिए नई पहलों पर उनके साथ मिलकर काम करने के प्रतिप्रतिबद्धता भी जताई।
तीन गुना तीस तक पर करेंगे कार्य: खन्ना
अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. नीरज खन्ना ने विश्वास और समर्थन के लिए प्रशासनिक समिति सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने ईपीसीएच के संरक्षण में भारतीय हस्तशिल्प की निरंतर वृद्धि और वैश्विक मान्यता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ाूर्ववर्ती द्वारा आरंभ की गई पहलों को न केवल जारी रखा जाएगा, बल्कि और अधिक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावे के साथ कहा, हम ‘तीन गुना तीस तक’ मिशन के तहत 2030 तक हस्तशिल्प निर्यात को तीन गुना बढ़ाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। नवनियुक्त उपाध्यक्ष सागर मेहता ने सीओए सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ाने और भविष्य में उच्च विकास पथ हासिल करने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। गौरतलब है कि नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया उन्हें निर्यात उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अटल गौरव पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जा चुका है।