
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को स्मृति चिन्ह भेंट करते डा. राकेश कुमार।
4 जुलाई 25, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के सहयोग से, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण के लिए एक प्रभावशाली रोड शो का आयोजन शुक्रवार किया गया। ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होगा।
राकेश सचान ने कहा, प्रदेश विकास में आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित कर्टन रेजर कार्यक्रम के बाद हुए रोडशो में बताया गया कि एमएसएमई, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, हथकरघा और वस्त्र, ओडीओपी, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, आटोमोबाइल, ईवी, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक हस्तशिल्प के निर्यात को गति देने के लिए ट्रेड शो की अहम भूमिका रही है। कार्यक्म की अध्यक्षता प्रदेश के एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की। इस दौरान प्रमुख सचिव, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग आलोक कुमार, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, महानिदेशक एवं सीईओ फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशंस डॉ. अजय सहाय, ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, ओएसडी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शैलेन्द्र भाटिया आदि शमिल रहे। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्यमिता और वैश्विक संपर्क की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए एक संभावनाओं के केंद्र के रूप में उभर रहा है। सितंबर में होने वाला शो एक व्यापारिक आयोजन मात्र नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की क्षमता को दुनिया से जोड़ने का एक दृष्टिकोण है। डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख क्षेत्रों और उत्पादों को विशेष रूप से उभारा जाएगा। यह एक आदर्श प्लेटफॉर्म है जहां एक ही स्थान पर राज्य के सभी उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार के सहयोग से विदेशी खरीदारों के लिए विशेष कार्यक्रम और वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश की विनिर्माण और रचनात्मक शक्ति को एक मंच पर लाकर मेला घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए एक अद्वितीय सोर्सिंग डेस्टिनेशन बन गया है।