(सुहैल खां की रिपोर्ट)
06 अक्टूबर 24, मुरादाबाद। जानलेवा बीमारी कैंसर के उपचार के लिए अब दिल्ली की दौड़ पर विराम लगेगा। जी हां, मुरादाबाद में कैंसर के उपचार की सभी थैरेपी उपलब्ध हो गई है। कैंसर रोगियों के उपचार के लिए कांठ मार्ग पर क्रेस्ट गैलेक्सी हास्पीटल का उद्घाटन नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया है।
दिल्ली से सस्ता करेंगे इलाज
क्रेस्ट गैलेक्सी कैंसर इंस्टीट्यूट क्रेस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. राजशेखर गुप्ता ने बताया की कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी, हार्मोनथेरेपी, इमूनोथेपी, कैंसर सर्जरी एवं कैंसर की सामान्य चिकित्सा के साथ रेडिएशन थेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कैंसर मरीजों को रेडिएशन थेरेपी के लिए दिल्ली के अतिरिक्त अस्पतालों में जाना पड़ता था लेकिन अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली से कम दरों पर मरीजों के लिए रेडिएशन थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। चैयरमैन डॉ.संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर डा. गरिमा गर्ग, जनरल मैनेजर हिमांशु गर्ग, मुकेश कुमार, डॉ हिमांशु जोशी, डा. ऋतिक बंसल, डा. तृप्ति सक्सेना आदि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में सीएमओ डा. कुलदीप सिंह मुख्य अतिथि रहे।