
ग्रेटर नोएडा स्थित मार्ट के एक्सपो सेंटर में सिलिकान इंडिया एक्सपो में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी।
11 सितंबर 24, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्र्ट में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर कं सबसे बड़े आयोजन सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन किया। 13 सितंबर तक चलने वाले मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमी कंडक्टर पार्क विकसित करने का वादा करते हुए उत्तर प्रदेश को सेमी कंडक्टर निर्माण का हब बनाने का ऐलान भी किया है। उन्होंने युवाओं की लगातार विकसित होती सोच की प्रशंसा भी की है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग
एक्सपो मार्ट में सेमीकंडक्टर सेक्टर की दुनिया की जानी-मानी करीब 26 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। आयोंजकों के मुताबिक 836 एक्जीबिटर और 50 हजार से अधिक विजिटर मेले में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित किया जा रहा है कि जिसके लिए जमीन की भी व्यवस्था की गई है। तीन कंपनियों ने अब तक सेमीकंडक्टर पार्क में इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रहा है। हम देश में भी इस पर काम चल रहा है। सेमीकंडक्टर मिशन पर आज कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में पढ़ना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि युवा आज कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में उत्पादन बढ़ाना है जिसके लिए हमने सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन में वृद्धि के लिए कदम उठाए हैं। इसमें 50 फीसदी सहायता भारत सरकार दे रही है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं। नीतियों के कारण ही कम समय में 1.5 ट्रिलियन से ज्यादा का निवेश हो चुका है तथा कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
हर डिवाइस पर हो मेड इन इंडिया
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जाए मेड इन इंडिया लोगो में वृद्धि करनी है। हमारा पूरा ध्यान देश में निर्मित चिप्स की संख्या बढ़ाने पर है। हम चाहते हैं कि वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ‘मेड इन इंडिया’ लोगो दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब दो साल पहले मोबाइल फोन के 5जी हैंडसेट को रोलआउट किया गया। आज वैश्विक स्तर पर 5जी फोन का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। देश वैश्विक स्तर पर मोबाइल फोन के बड़े उत्पादक और निर्यातक बनकर उभरा है। आज भारत का मंत्र है कि दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप हो। इसके लिए उन्होंने हर संभव सहयोग का वादा भी किया।
योगी बोले-तकनीक का विकास जरूरी
इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना नोएडा में की है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। छह प्रमुख कंपनियां प्रदेश में स्थापित हैं। स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। हम टेक्नोलॉजी को सामान्य लोगों के हितों के लिए उपयोग में लाने की कोशिश कर रहे हैं। तकनीक के विकास से ही समाज को विकास के मार्ग पर लाया जा सकता है। इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर के लिए उचित माहौल बनाना चाहते हैं। सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में प्रतभाओं को विकसित करने के लिए अगले 10 साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिलेबस तैयार किए गए हैं। इस मौके पर आईईएमएल के चेयरमैन डा. राकेश कुमार भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी अदित्यनाथ ने मेला स्थल का जायजा लिया और प्रतिभागियों से मुलाकात भी की।