
नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ निर्यातक, व्यापारी व चिकित्सक।
13 अगस्त 24, मुरादाबाद। नगर निगम द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे टैक्स और विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से ख्रफा पीतल नगरी के उद्यमियों, व्यापारियों और चिकित्सकों ने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा समेत मुख्य सचिव से मुंलाकात की है। नगर विधायक रितेश गुप्ता के नेतृत्व में हुई मुलाकात में उद्यमियों ने बढ़ते टैक्स का मुद्दा रखा और टैक्स को कम कराने की मांग की है। नगर विकास मंत्री ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा जताया है।
मुविप्रा की कारगुजारी भी बताई
नगर विधायक रितेश गुप्ता के नेतत्व में लघु उद्योग भारती मुरादाबाद के पदाधिकारी, व्यापारी व चिकित्सकों ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से लखनऊ में मुलाकात की है। खबर के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम व मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं को उठाते हुए समाधान कराने की मांग की है। खासतौर पर बढ़ते हाउस टैक्स व जल कर के साथ मुविप्रा द्वारा अनावश्यक कार्रवाई पर चर्चा की गई है। इसके अलावा शहर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने की आवश्यकता भी जताई गई है। अजय गुप्ता जिम्मी ने बताया कि नगर विकास मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान कराने का भरोसा जताया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता जिम्मी, मेरठ संभाग महामंत्री अमित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत जुनेजा, जिलाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव रचित अग्रवाल, डाक्टर गंगल, डाक्टर बत्रा, व्यापारी नेता विजय मदान, संदीप बजाज, अरविंद अग्रवाल, अनुज गुप्ता, राजपाल सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।