29 जुलाई 24, मुरादाबाद। सावन के पवित्र महीने में पाबंदी के बावजूद खुलेआम मीट बेचने वाले मारुफ चिकन के मालिक खबर छपने से बौखला गए और गुंडई पर उतर आए। आरोप है कि मारुफ चिकन के मालिक ने साथियों के साथ पत्रकार पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मारुफ चिकन के मालिक को गिरफ्तार करने के बाद भी दबंगई कम नहीं हुई और वीडियो जारी करके पत्रकारों पर अवैध वसूली और लूटपाट करने जैसे संगीन आरोप लगाने पर भी वह फंस गए हैं। पत्रकारों ने भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर तले झूठी वीडियो और झूठे आरोप लगाने की शिकायत एसएसपी से की है जिसपर एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए मारुफ चिकन के मालिक पर एक और रिपोर्ट दर्ज करने के साथ घटना वाले दिनों की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की हिदायत दी है।
वीडियो में लगाए झूठे आरोप
दरअसल, सावन के महीने में शिवभक्त हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर आते हैं और प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। इसको लेकर नगर निगम ने शहर के कांवड मार्गों पर मांस की दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने सड़कों पर स्थित सभी मांस विक्रेताओं से रेस्टोरेंट बंद करने के निर्देश जारी किए थे। खबर है कि गलशहीद थाने के पीछे प्रिंस रोड पर मारुफ चिकन रेस्टोरेंट खुलता रहा और खुलेआम मांस की बिक्री होती रही। इसी को लेकर कुछ पत्रकारों ने समाचार प्रकाशित किए थे। आरोप है कि इसी को लेकर मारुफ चिकन के मालिक मारुफ उसके पुत्र अब्दुल्ला ने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार अलीम मिर्जा पर हमला बोल दिया था। पत्रकार द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने मारुफ को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद मारुफ ने एक वीडियो वायरल की जिसमें पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाने के साथ फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी।
पत्रकारों की सुरक्षा होगी : एसएसपी
सोमवार को भारतीय संपादक प्रेस क्लब का शिष्टमंडल नीरज गुप्ता व निहाल हुसैन के नेतृत्व में एसएसपी सतपाल अंतिल से मिला। पत्रकारों ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मारूफ की दबंगई से अवगत कराया। एसएसपी ने तत्काल फोन पर गलश्हीद थाना प्रभारी को मारुफ के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने के साथ पत्रकारों की सुरक्षा के निर्देश् दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी हालत में पत्रकार पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी। शिष्टमंडल में अयूब राजपूत, एम. राशिद सिद्दीकी, अलीम मिर्जा, मो. फारुख, रिजवान राजपूत, अंकित चौहान, सरकार हुसैन, वैभव अग्रवाल, शैलेंद्र कौशिक, योगेश तुरेहा, नाहिद हुसैन आदि शामिल रहे। क्लब अध्यक्ष अयूब राजपूत का कहना है कि वह शीघ्र ही थाना प्रभारी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर देंगे। पत्रकारों ने एसएसपी सतपाल अंतिल का आभार व्यक्त किया है।