28 जुलाई 24, मुरादाबाद। तीन दिन से लापता मासूम की लाश मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। कांठ थाना क्षेत्र से तीन दिन से लापता मासूम की लाश बीते दिन खेत में मिली थी जिसको गला काटकर मौत के घाट उतारा गया था। एसपी देहात ने रविवार को हत्या का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि नशेड़ी चाचा ने पुश्तैनी जमीन कब्जाने के लिए भतीजे की हत्या की है।
ब्लैड से काटा था गला
गौरतलब है कि कांठ थाना क्षेत्र में विगत तीन दिन पूर्व घर से दुकान पर खाने की चीज लेने गए पांच वर्षीय बालक अबूजर का शव जंगल में पड़ा मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी देहात संदीप मीणा ने अधीनस्थ अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस को हत्या की धारा में अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। दरअसल, कांठ के मोहल्ला ईदगाह, नई बस्ती निवासी नसीमुद्दीन उर्फ भूरा का पांच वर्षीय पुत्र अबूजर 25 जुलाई को दोपहर को घर से खाने की चीज लेने के लिए गया था। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को बालक के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र के कई जगह चेक किये थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को अबूजर का शव ग्राम महमूदपुर माफी नई बस्ती के रास्ते पर एक खेत में दबा हुआा मिला था।
हत्या के खुलासे से लोग हैरान
रविवार को एसपी देहात संदीप मीणा ने पत्रकारों को बताया कि अबूजर के चाचा जीशान ने हत्या करना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जीशान को शराब पीने की लत है, इसलिए जीशान के पिता उसके पैतृक संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देते थे। जीशान के पिता अलीमुद्दीन अपनी जायदाद अबूजर के नाम करने को कहते थे इसलिए जीशान परेशान रहने लगा। उसने परिवार से बदला लेने के लिए अबूजर की हत्या करने की बात स्वीकार की है। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपेक्षा निम्बाडिया आदि शाामिल रहे। अबूजर की हत्या का खुलासा होने से क्षेत्र के लोग और रिश्तेदार हैरान हैं।