28 जुलाई 24, मुरादाबाद। मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर, एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व सेंटर फॉर साइट के संयुक्त तत्वावधान में बुधबाजार स्थित श्री दुर्गा भवन मंदिर 129 वां निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 220 मरीजों का उपचार करके जरूरी दवा का वितरण किया गया जिसमें मोतियाबिंद के साठ मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।
90 मरीजों को बांटे चश्मे
शिविर का शुभारंभ एमसीटी एंड एचआरसी के चेयरमैन मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र ढल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के निदेशक डा. हरजीत सिंह, जनरल मैनेजर एवं फाइनेंस लीगल अनुराग शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे। शिविर में रविंद्र कत्याल, विजय मदन, अशोक वाधवा, सुवांश रावल, राकेश बजाज, करन वीर सिंह, राजेश भारतीय, मनमोहन महाजन एवं श्रीमती सरिता गोयल ने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की। सभी ने भविष्य में जनता के प्रति अधिक सेवा करने का आश्वासन भी दिया गया। शिविर में 220 मरीजों का सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण करते हुए 90 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। मोतियाबिंद के आॅपरेशन निशुल्क मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर की ओर से सेंटर फॉर साइट के माध्यम से कराये जायेंगे। एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डा. शुएब, सेंटर फार साइट मार्केटिंग विभाग से श्री कुमार, होम मेडिकेयर से चेतन विश्नोई, एग्जीक्यूटिव इवेंट अमन गुप्ता, एग्जीक्यूटिव सोशल मीडिया अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।