(फहीम सिद्दीकी की रिपोर्ट)
31 जुलाई 24, मुरादाबाद। पुलिस मुख्यालय ने एसपी सिटी समेत छह अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। मुरादाबाद के लिए कुमार रणविजय सिंह को एसपी सिटी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया को एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद बनाया गया है। इस बीच एसएसपी ने कांवड़ पर सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी तादाद में दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए थानों पर नए दारोगाओं को भेजा है।
अखिलेश बने एसपी देहात फिरोजाबाद
बुधवार को जारी हुई तबादला सूची में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया को एसपी देहात फिरोजाबाज के पद पर तैनात किया गया है तथा एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह को एसपी सिटी मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने कांवड़ पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए पुलिस लाइन में तैनात दारोगाओं को थानों पर तैनात करते हुए जिले के थानों पर तैनात पांच दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। गौरतलब है कि एसएसपी सतपाल अंतिल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह पहला बड़ा फेरबदल है। उन्होंने उचित कुमार को गुलाबबाड़ी चौकी से, देव सिंह को रानी नागल चौकी से, नीरजपाल को डिलारी थाने से तथा देवेंद्र सिंह को कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा है। पुलिस लाइन से सीताराम को रिट सेल, राजेंद्र कुमार को छजलैट, शरद कुमार को बिलारी, सुभाष सिंह को सिविल लाइंस, शांति स्वरूप को कुंदरकी, कल्याण सिंह को मझोला, किशनलाल को कुंदरकी, महेश पाल को छजलैट, सलाहुद्दीन को नागफनी, दीपक कुमार को कुंदरकी, संजीव कुमार व मुकेश कुमार को मूंढापांडे, देवेंद्र उपाध्याय को मैनाठेर, शेरपाल को कुंदरकी, अशोक कुमार को मैनाठेर, डुलीचंद को कुंदरकी, प्रदीप कुमार को मैनाठेर, रविंद्र भाटी को मूंढापांडे, अखिल कुमार को जलालपुर चौकी प्रभारी बनाया है। महेशपाल को जलालपुर से डिलारी, नितेशा सहरावत को कस्बा चौकी से थाना बिलारी, विपिन तोमर को पुलिस लाइन से चौकी कस्बा प्रभारी, योगेश कुमार को दांग चौकी से दससराय चौकी, देवेंद्र सिंह को दससराय चौकी से फकीरपुरा चौकी, रीता तेवतिया को फकीरपुरा चौकी से फैजगंज चौकी, अंकुर सिंह को फैजगंज चौकी से मैनाठेर थाना भेजा गया है।
कुंदरकी उपचुनाव की तैयारी भी
इसके अलावा सोमपाल सिंह को मकबरा चौकी से काशीपुर तिराहा चौकी, ओम शुक्ला को लालबाग चौकी, नरेंद्र कुमार को लालबाग चौकी से जयंतीपुर चौकी, पवन कुमार को जयंतीपुर से आशियाना चौकी, कृष्ण कुमार को आशियाना से थाना कटघर, हरेंद्र सिंह को पीतल बस्ती चौकी से हरथला चौकी, प्रबोध सिंह को हरथला से पीतल बस्ती चौकी पर तैनात किया गया है। हरेंद्र सिंह को तहसील स्कूल चौकी से थाना कुंदरकी, विवेक यादव को साइबर क्राइम से तहसील स्कूल चौकी, प्रवेंद्र कुमार को मझोला थाना से कांशीराम नगर चौकी, सौरभ त्यागी को पुलिस लाइन से गुलाबबाड़ी चौकी, अर्जुन सिंह को पुलिस लाइंस से टीपी नगर चौकी, सुशील कुमार को टीपी नगर से खदाना चौकी, हरेंद्र कुमार को पुलिस लाइंस से मकबरा चौकी, मनोज कुमार को लाइनपार चौकी से मैनाठेर, सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से लाइनपार चौकी, ओमपाल सिंह को कांशीराम नगर चौकी से थाना डिलारी, सुरेंद्र सिंह चौकी रौंडा-झौंडा से थाना मैनाठेर,रमेश गिरी को चुनाव सेल से रानी नागल चौकी, सविता तोमर को पुलिस लाइन से कोतवाली, हंसराज को पुलिस लाइन से मूंढापांडे, बब्लू को मूंढापांडे से मैनाठेर, रामफूल सिंह को भगतपुर से कुंदरकी, उदयवीर सिंह को मुगलपुरा से मूंढापांडे, महेशचंद को पुलिस लाइन से मूंढापांडे, महेशचंद गुप्ता को पुलिस लाइन से मूंढापांडे, नरेश राठी को यूपी-112 से मूंढापांडे, राकेश कुमार को पुलिस लाइन से मझोला, स्वाति राणा को साइबर क्राइम, जयशंकर को पुलिस लाइन से पाकबड़ा, हेमंत कुमार को मूंढापांडे से कटघर, सलीम मलिक को कुंदरकी से नागफनी, वंदना रस्तोगी को महिला थाना से कुंदरकी, रामगोपाल आर्य को गलशहीद से सिविल लाइंस थाने भेजा गया है।