फहीम सिद्दीकी की रिपोर्ट
26 जुलाई 24, मुरादाबाद। मामला धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे से जुड़ा था और हिंदू संगठनों का दबाव था, इसलिए पुलिस ने लेक्मे एकाडमी की संचालिका रक्शंदा खान और उनके पति शााहनवाज खान को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया है। याद रहे कि कांठ मार्ग पर स्थित लेक्मे एकाडमी में मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें छात्र व छात्राएं आत्मनिर्भर होने के लिए विभिन्न तरीके के मेकअप का प्रशिक्षण प्राप्त करके डिप्लोमा प्राप्त करते हैं। पिछले दिनों दो छात्राओं ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी।
पुलिस का त्वरित कार्रवाई
लेक्मे अकाडमी पिछले सप्ताह चर्चा में आई थी जब दो छात्राओं ने एकाडमी की संचालिका रक्शंदा खान पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। छात्राओं की शिकायत की जांच चल रही थी कि हिंदू संगठन इस मामले में कूद गए थे। हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आंदोलन तेज करने की धमकी थी। पुलिस ने दो दिन पहले रक्शंदा खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके एकाडमी को सील कर दिया था। शुक्रवार को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बनाने की रिपोर्ट के आधार पर रक्शंदा खान और पति शाहनवाज खान निवासी पैसाफिक सोसाइटी, कांठ रोड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों का मेडिकल कराकर अदालत में पेश किया जा रहा है।