04 जुलाई 24, मुरादाबाद। दिल्ली मार्ग पर स्थित नामचीन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में इस महीने के पहले चार दिनों में दो आत्महत्याओं से सनसनी फैल गई है। पहली जुलाई को लेडी असिस्टेंट प्रोफेसर के बाद गुरुवार को छात्र ने फांसी पर लटककर जान दे दी। सुसाइड की सूचना से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।
पुलिस ने जुटाए मौके से साक्ष्य
टीएमयू कैंपस में रहने वाले डा. ओशो राग चौधरी पुत्र अपूर्व चौधरी निवासी राँची, झारखंड ने गुरुवार को फांसी पर लटककर आत्महत्या की है। वह कॉलेज में एमडी एनेस्थीसिया द्वितीय वर्ष का छात्र था। याद रहे कि पहली जुलाई को असिस्टेंट प्रोफेसर ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली थी। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डा. एमपी सिंह के मुताबिक गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे डॉ. आशी ने डॉ. ओशो के रूममेट डॉ. आशीष प्रकाश को फोन किया कि बीती शाम से ओशो फोन नहीं उठा रहा है। तब डॉ. आशीष ने बताया कि वह कल से रूम पर नहीं था तथा मैं अभी रूम पर जाकर देखता हूँ। उसके बाद तुरंत डॉ. आशीष प्रकाश ने हॉस्टल में जाकर चेक किया तो देखा कि कमरा अन्दर से बंद है और जब काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपने बैचमेट डॉ. नितेश बिष्ट को बुलाया। दोनों ने मिलकर किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि डॉ. ओशो राग चौधरी पंखे से लटका हुआ है। डॉ. आशीष प्रकाश ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बारे में सूचना दी तथा तत्काल ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाना पाकबड़ा पुलिस तथा डॉ. ओशो राग चौधरी के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना की जांच शुरू की है।