06 जुलाई 24, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में चार दिन में हुई दो आत्महत्या को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि गेट पर प्रदर्शन करके जाँच की मांग की है। दूसरी तरफ आत्महत्या करने वाले छात्र ओशो राग की माँ और चाचा ने टीएमयू प्रशासन से मिले सहयोग की सराहना करते हुए विवि को क्लीन चिट दी है ।
दुख में साथी बना विवि प्रशासन
एमडी के छात्र डॉ. ओशोराग चौधरी की मां पूनम चौधरी ने कहा है कि इस अपार दुख की घड़ी में टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, आला प्रबंधन और मेडिकल फैकल्टीज हमारे साथ खड़ी है। मैंने अपने बेटे को डेढ़ साल पहले ढेर सारी हसरतों के संग मेडिकल कॉलेज में एमडी एनस्थीसिया में एडमिशन दिलाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया । मेरे बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस सवाल का जवाब फिलहाल मेरी समझ से बाहर है, लेकिन यह पर्सनल प्रॉब्लम है। यह साफ है, बेटे को न तो टीएमयू के मैनेजमेंट और न ही यूनिवर्सिटी की ओर से कोई प्रॉब्लम हुई। उन्होंने कहा है कि कुलाधिपति सुरेश जैन मिलनसार और सहयोगात्मक है। इसी तरह ओशोराग के चाचा अवधेश सिंह कहते हैं कि भतीजे को असमय खोने की हम सबको बहुत पीड़ा है, लेकिन इस दु:ख के क्षणों में यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट हमारे हर कदम में साथ खड़ा है। गोरतलब है कि शुक्रवारको ओशो की माँ और चाचा यहाँ आये थे । टीएमयू के मिडिया प्रभारी डॉ एमपी सिंह ने ओशो की माँ और चाचा के पक्ष को मिडिया को उपलब्ध कराया है । दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन करके जाँच की मांग की है ’ उन्होंने कहा है कि छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा ।