02 जुलाई 24, मुरादाबाद। पीतल नगरी का नाम फिर रौशन हुआ है। इस बार निर्यातकों की संस्था यंग एंटरप्रोन्योर सोसाइटी (यस) के मुख्य संरक्षक व हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना और यस के कार्यकारी निदेशक रोहित ढल को केंद्रीय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) ने रीजनल लेवल सलेक्शन कमेटी फार हैंडीक्राफ्ट्स अवार्ड का सदस्य नामित किया गया है। नीरज व रोहित की इस उपलब्धि के लिए निर्यातकों ने मुबारकबाद पेश की है।
यस सदस्यों में खुशी का माहौल
केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट की रीजनल लेवल सलेक्शन कमेटी फॉर हैंडीक्राफ्ट्स अवार्ड की बैठक मंगलवार को वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के हस्तश्ल्पि उत्पादों के विकास और बिक्री बढ़ाने पर चर्चा हुई। हस्तशिल्प उत्पादों को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए जरूरी तकनीक पर भी विचार किया गया। बैठक में डा. नीरज खन्ना और रोहित ढल को कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। बैठक में नीरज खन्ना और रोहित ढल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि डा. नीरज खन्ना मुरादाबाद समेत उत्त प्रदेश के निर्यात संवर्द्धन के लिए प्रयासरत हैं और निर्यातकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। इस उपलब्धि से स्थानीय निर्यातकों समेत यस की सभी कमेटी सदस्यों में खुशी का माहौल है।