01 जुलाई 24, मुरादाबाद। मुरादाबाद की नामचीन यूनिवर्सिटी तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय में सोमवार को पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अदिति की मौत होने से सनसनी फैल गई। कैंपस के गेस्ट हाउस में रहने वाली अदिति सुबह अपने कमरे में मृत मिली हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की शंका मे विसरा सुरक्षित किया गया है।
दरवाजा तोड़कर निकाली लाश
दरअसल, टीएमयू में पिछले कई वर्षों में अनेक स्टूडेंट्स द्वारा आत्महत्या की जा चुकी है। आत्महत्याओं का मामला उछल भी चुका है, लेकिन सभी जांच में विवि प्रशासन बेदाग साबित हुआ है। सोमवार सुबह हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाली डा. नवनीत कुमार की पुत्री डॉ. अदिति मल्होत्रा की उनके कमरे में फर्श पर लाश पड़ी हुई मिली थी। बकौल, मीडिया प्रभारी डा. एमपी सिंह- डॉ. अदिति मल्होत्रा पैथोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 11 जून से कार्यरत थी और टीएमयू कैंपस में गेस्ट हाउस के कमरा 103 में रह रही थीं। सुबह लगभग पौने नौ बजे डॉ. अदिति के परिवारिक मित्र का फोन गेस्ट हाउस स्टाफ के पास आया कि वह फोन नहीं उठा रही है। स्टाफ ने कमरे पर जाकर चेक किया तो कमरा अन्दर से बंद था और दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। स्टाफ ने स्टूल लगा कर कमरे के रोशन दान से अन्दर झाँका तो देखा कि डॉ. अदिति बेड से नीचे पड़ी थी। स्टाफ ने सुरक्षा अधिकारी को और सुरक्षा अधिकारी ने निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर को अवगत कराया। अभिषेक कपूर ने थाना पाकबड़ा प्रभारी को सूचित किया।
गले पर भी मिले हैं निशान
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर विडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तुड़वाकर देखा तो पता चला कि डॉ. अदिति की मृत्य हो चुकी है। पाकबड़ा पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परीक्षण कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डा. अदिति के गले पर निशान मिले हैं, जानकार मानते हैं कि उन्होंने पहले गला घोंटकर आात्महत्या की कोशिश की होगी। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उनकी मौत होना माना जा रहा है। विसरा को सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेजा जाएगा। न्यूज रनवे की परिवारवाले से बात नहीं हो सकी है।