
01 जुलाई 24, मुरादाबाद। सोमवार को भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर तले समाचार पत्रों व पोर्टल के संपादकों ने नवागत डीएम अनुज कुमार सिंह से मुलाकात की। संपादकों की तरफ से जिलाधिकारी को गुलदस्ता पेश करके उनका स्वागत किया गया और विकास समेत शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया है।
सहयोग का वादा किया पत्रकारों ने
सोमवार पूर्वाह्न क्लब अध्यक्ष अय्यूब राजपूत के नेतृत्व में संपादकों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से कार्यालय मेंं मुलाकात की। क्लब सदस्यों ने गर्मजोशी से जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर न्यूज रनवे के संपादक एम राशिद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी ने पत्रकारों को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में मान सम्मान देने व समाचार संकलन में सहयोग करने का आग्रह किया। जिलधिकारी अनुज कुमार सिंह ने तत्काल कहा कि-जिले में पत्रकारों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उनकी शिकायतों को गभीरता से सुनने के साथ तेजी के साथ निस्तारण भी कराया जाएगा। सुनहरा तीर टाइम्स से संपादक नीरज गुत्ता ने डीएम को अवगत कराया कि जिले के संपादकगण व पत्रकार साथी विकास, शांति व्यवस्था बनाए रखने, भाईचारा बढ़ाने में हमेशा शासन-प्रशासन को सहयोग करते रहे हैं और करते रहेंगे। इस मौके पर अय्यूब राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सक्सेना संपादक सहारा दर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अलीम मिर्जा संपादक कलम ए जदीद, उपाध्यक्ष शुभेच्छु शैलेंद्र नाथ कौशिक
संपादक सत्य सनातन, प्रदेश प्रचार मंत्र यशपाल सिंह, एम. राशिद सिद्दीकी, नीरज गुप्ता आदि संपादक मौजूद रहे।