25 जून 24, मुरादाबाद। शासनस्तर पर डीएम और एसएसपी के तबादले किए गए हैं। प्रदेश में मुरादाबाद तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सियासी हल्कों में चर्चा है कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की करारी पराज्य के कारण जिले के डीएम व पुलिस कप्तान को हटाया गया है।
डीएम सम्भल का भी तबादला
प्रदेश में मंगलवार को मुरादाबाद, कासगंज, सीतापुर, औरैया समेत 7 जिलों के डीएम बदले गए हैं। शासन स्तर से किए गए तबादलों में मेधा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है। मनीष बंसल को सहारनपुर, चित्रकूट में डीएम अभिषेक आनंद को सीतापुर का डीएम बनाया गया है। मुरादाबाद से मानवेंद्र सिंह को हटाकर उनके स्थान पर अनुज कुमार सिंह को डीएम बनाया गया है। मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया है। औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया है। मनीष बंसल सहारनपुर के नए जिलाधिकारी बनाये गए है। राजेन्द्र पैसिया सम्भल के नए जिलाधिकारी बनाये गए हैं। अजय द्विवेदी को जिलाधिकारी श्रावस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस रवीश गुप्ता को बस्ती जिले का डीएम बनाया गया है। नागेंद्र सिंह को डीएम बांदा बनाया गया है। मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए हैं। आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाये गए हैं।
आठ पुलिस अफसरों के तबादले
सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है। हेमराज मीना को आजमगढ़ भेजा गया है। बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद जिले का एसएसपी बनाया गया है। चन्दौली एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ का एसपी नियुक्त किया गया है। एसपी रेलवे आगरा आदित्य लांगहे को चंदौली का एसपी नियुक्त किया गया है।