
नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मुलाकात करते आरके वर्मा व नीरज विनोद खन्ना।
20 जून 24, नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के लिए सभी निर्यात संवर्द्धन परिषद के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। उन्होंने निर्यात के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं और संभावित समाधान भी मांगा है जिससे निर्यात को तेजी से बढ़ाया जा सके। इस दौरान ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज विनोद खन्ना ने टैक्सटाइल निर्यातकों को मिलने वाली पीएलआई स्कीम की मांग रखी है। इस स्कीम से उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।

कपड़ा मंत्री निर्यात बढ़ाने में गंभीर
गुरुवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और राज्य कपड़ा मंत्री पबित्रा मारगेरिटा के साथ हुई मीटिंग में कार्यकारी महानिदेशक आरके वर्मा और उपाध्यक्ष नीरज खन्ना ने हस्तशिल्प निर्यातकों का पक्ष रखा। नीरज खन्ना ने बताया कि ईपीसीएच के कार्यों की जानकारी देने के साथ खासतौर पर ग्रेटर नोएडा में होने वाले दिल्ली फेयर से अलगत कराया गया। देश के सभी क्षेत्रों से होने वाले हस्तशिल्प निर्यात की जानकारी उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया कि किस तरह हसतशिल्प निर्यात क्षेत्र रोजगार का सबसे अच्छा साधन बना हुआ है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के भुगतान की समय सीमा खत्म कराने के साथ जीएसटी में सरलीकरण की बात रखी गई है। उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल्स निर्यातकों को पीएलआई स्कीम का लाभ हस्तशिल्प क्षेत्र के निर्यातकों को देने की मांग करते हुए अवगत कराया गया कि इससे उत्पादन में तेजी आएगी और उत्पादन मूल्य भी कम होगा। उन्होंने बतया कि इससे रोजगार के नए साधन भी उत्पन्न होंगे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सभी समस्याओं को लिखकर सौंपने को कहा है और साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए भी सलाह मांगी है। श्री खन्ना ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री निर्यात बढ़ाने के प्रति गंभीर हैं और समस्याओं के तेजी से समाधान के लिए प्रयासरत है।