
ईदगाह में सांसद रुचिवीरा, डीएम मानवेंद्र सिंह, शाहर इमाम सैयद मासूम अली व डा. एसटी हसन।
17 जून 24, मुरादाबाद। विभिन्न धर्मों और पर्वों वाले देश की संस्कृति दुश्मनों को भी गले मिला देती है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला ईदगाह में, जहां सांसद रुचिवीरा और पूर्व सांसद डा. एसटी हसन में सलाम-दुआ हो गई। ईद के मौके पर हुए इस मिलन में दोनों के बीच सियासी खटास कम होती दिखी और ईद मुबारकबाद का आदान प्रदान भी हुआ। ईद के मौके पर शाहर इमाम सैयद मासूम अली ने मुल्क में तरक्की, एकता, मुहब्बत और कामयाबी की दुआ की। नमाज में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
मुलाकात के सियासी मायने पर चर्चा
ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में नमाजी एकत्र हुए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की निगरानी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शहर इमाम ने नमाज अदा कराई। इससे पहले उन्होंने कौम को खिताब करते हुए बुराइयों से बचने और भलाई का रास्ता अपनाने की अपील की। उन्होंने मुहब्बत और कामयाबी के रास्ते चलने का आह्वान भी किया। अच्छे इंतजाम के लिए जिला प्रशासन की सराहना भी की गई। नमाज के बाद शाुरू हुआ गले मिलने और मुबारकबाद देने का सिलसिला।
इस दौरान सांसद रुचिवीरा भी ईदगाह पहुंच गई और अवाम को मुबारकबाद पेश की। इसी मौके पर नमाज अदा करके शहर इमाम के साथ आए डा. एसटी हसन और रुचिवीरा का आमना-सामना हो गया। सांसद ने डा एसटी हसन को ईद की मुबारक पेश करने से पहले सलाम किया। डा. हसन ने भी ईद के मौके पर खुशअखलाकी से सलाम का जवाब का दिया और ईद की मुबारक भी पेश की। गौरतलब है कि डा. एसटी हसन अपना टिकट कटने से नाराज थे और उन्होंने रुचिवीरा से मुलाकात करने से साफ इन्कार भी कर दिया था। चुनाव के दौरान भी मुरादाबाद में वह कहीं नहीं दिखे, बल्कि उन्होंने कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, फिरोजाबाद जैसे संसदीय क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को चुनाव लडाकर पार्टी के सच्चे सिपाही होने का सुबूत पेश किया था। हालांकि उन्होंने रुचिवीरा का भी खुलकर कहीं विरोध नहीं किया था। बहरहाल, ईद की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इसे गठबंधन और पार्टी की मजबूती का संकेत माना जा रहा है। जानकार यह भी कहते हैं कि यह तो महज इत्तेफाक था, यह मुलाकात आगे बढ़ती है या नहीं अभी कहा नहीं जा सकता। नयाब शहर इमाम सैयद फाहद अली ने दुआ कराई। इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। इसके अलावा सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव, गनी सिद्दीकी, राजकुमार प्रजापति, अतहर अंसारी, प्रेमवीर, विजयवीर यादव आदि मौजूद रहे।