
मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते एआईएमआईएम पदाधिकारी।
13 जून 24, मुरादाबाद। विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों की अनूठी साझा समेटे हमारे देश में चंद कट्टर लोग समाज को बंटने की कितनी भी साजिश कर लें, लेकिन कुदरत अपने निजाम से अवाम को आपस में मिंलाने के साथ प्रेम, सौहार्द और एकता में बांधने का काम करती रहती है। इस मर्तबा गंगा दशाहरा और ईदुल अजहा एक-साथ आयी है। यानी हिंदू समाज ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए सुबह गंगा मेँ पवित्र डुबकी लगाएंगे तो मुसलमान ईदगाह में विशेष नमाज अदा करके अपने अल्लाह को राजी करेंगे। गुरुवार को शांति समिति की बैठक में त्योहारों पर एकता और भाईचारे की नई मिसाल कायम करने के संकल्प के साथ बिजली, पानी और सफाई की मांग की गई। इस बीच एआईएमआईएम ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके माकूल इंतजाम करने की मांग उठाई है।
इमामों व पुजारियों की करें सुरक्षा
आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करके जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। महानगरध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा कि आने वाले त्योहार को मद्देनजर रखते हुए सफाई, सुरक्षा एवं बिजली की व्यवस्था की जाए तथा शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। कुबार्नी के जानवरों को लाने व लेजाने में कोई भी व्यवधान न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। उन्होंने जिले के अलावा प्रतापगढ़ एवं शामली मे मस्जिद के ईमामों की हुई हत्या को मद्देनजर रखते हुए सभी इमाम एवं मंदिरों के पुरोहितों-पुजारियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है। इस दौरान एहतेशाम मंसूरी, जकी राईनी, तारिक अनवर, अतीकुर्रहमान, फहीम बेग, मुजीबुर्रहमान, नदीम सैफी, साहिल शमसी, मोहम्मद नदीम, वहाजुद्दीन, अबूबकर अंसारी, डा.मोहम्मद आकिब, मनीष ठाकुर, तालिब मलिक आदि शामिल रहे।
प्यार व सौहार्द बढ़ाने का संकल्प
दूसरी तरफ गुरुवार को पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि त्योहारों पर कड़ी कानून व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रेम से त्योहार का आनंद बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि शरीरती तत्वों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई, बिजली, पानी की भरपूर व्वस्था रहेगी। नदियों को साफ कराने के साथ स्नान के लिए जल की व्वस्था भी कराई जाएगी। इससे पहले शहर इमाम सैद मासूम अली समेत तमाम गणमान् नागरिकों को एकता और सौहाद और बढ़ाने का संकल्प जताते हुए प्रेम व शाांति से पर्व मनाने का भरोसा जताा है। इस दौरान सड़कों की मरम्मत, सुरत्रा, बिजली, पानी, सफाई आदि की मांग को उठाा गया। डीएम ने नगर निगम व बिजली विभाग की टीमों को तीन दिन लगातार सतर्क रहने और जिममेदारी से ड्ूटी करने को कहा है।