13 जून 24, मुरादाबाद। केजीके कालेज के विधि विभाग में दबंगई बढ़ने लगी है। पिछले दिनों विधि छात्र से फोन पर धमकी देने और फिरौती मांगने की घटना के बाद अब एक छात्र पर हमला किया गया है। विधि विभाग के छात्र-छात्राओं में गुंडागर्दी से गुस्सा और असुरक्षा की भावना भी पनप रही है। स्टूÞडेंट्स ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रदशर््न करके गुंडागर्दी रोकने की मांग की है।
कालेज में असुरक्षा का माहौल
शहर के थाना मझोला क्षेत्र में लाइनपार स्थित केजीके कॉलेज में लगातार गुंडई के दो मामले सामने आ गए हैं और दोनों ही मामलों में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछले दिनों विधि छात्र ताहिर को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए तीस हजार रुपये की मांग की गई थी। ताहिर ने घटना की जानकारी प्रशसनिक अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामला थाना मझोला पहुंचा तो कालेज प्रशासन सक्रिय हो गया। सिरसवां गौड़ निवासी ताहिर के मुताबिक संबंधित शिक्षकों ने पूरा मामला समझा और धमकी देने वाले को बुलाकर समझौता करा दिया था। समझौते की प्रति थाने को प्रेषित कर दी गई थी। गुरुवार को विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने एसएसपी दफ्तर के सामने प्रदशर््न करते हुए बताया कि छह जून को विधि छात्र अंशुल राणा पर परीक्षा के बाद चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला करके घायल कर दिया था। छात्रों ने अंशुल को बचाया और उपचार कराने के साथ संबंधित पुलिस चौकी में तहरीर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों और छात्रों में भय का माहौल है। पुलिस हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि कालेज परिसर में सुरक्षा का माहौल बन सके। छात्र-छात्राओं का कहना है कि भययुक्त माहौल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। प्रदर्शन में अंशुल राणा, अमान खां, छत्रपाल सिंह, अभिषेक यादव, तुलसी अग्रवाल, सबा सैफी, सुरभि सैनी, पूजा कश्यप, गुरजीत सिंह, तनुज सिंघल, कविंद्र पाल, विकास, राधिका, राकेश राणा आदि शामिल रहे।