विक्की चौधरी की रिपोर्ट
12 जून 24, मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों ंमें हो रही प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई की। एमडीए ने गांगन की भूमि पर कब्जा करके प्लाट बेचने के अलावा जन्नत बाग और अगवानपुर मार्ग पर हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है। एमडीए के वीसी ने कहा है कि गांगन की भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा तथा अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अवैध प्लाटिंग में नहीं खरीदें जमीन
एमडीए प्रवर्तन टीन ने बुधवार को शेरुआ धर्मपुर से अगवानपुर रोड पर रफीक अहमद आदि द्वारा की जा रही पचास बीघा जमीन की प्लाटिंग को अवैध मानते हुए बुलडोजर चलाया। बताते हैं कि अवैध प्लॉटिंग, के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम 1973 के अंतर्गत वाद दार किा गया था। इसके साथ ही जन्नत बाग और गांगन नदी के किनारे सलीम एवं नसीम आदि द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ वाद दायर किया गया था। इसमें ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था जिसके क्रम में सभी निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इन लोगों को भविष्य में भी प्लाटिंग व निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। बुधवार को हुई कार्रवाई में सहायक अभियंता केएन जगूड़ी, सागर गुप्ता, अवर अभियंता मुकेश सक्सेना व स्टाफ के साथ सिविल लाइंस व मझोला की पुलिस साथ रही। एमडीए अफसरों ने अपील की है कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर कोई भी निर्माण कार्य नहीं करें। उन्होंने कहा है कि अनियोजित रूप से अवैध प्लाटिंग में जमीन खरीदने जनता को बचना चाहिए। ऐसी जमीन पर कराया निर्माण भी अवैध माना जाएगा और प्राधिकरण कभी भी ध्वस्तीकरण कर सकता है।