
06 जून 24, मुरादाबाद। कांठ मार्ग स्थित होटल अमारा में हुई भारतीय संपादक प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारिता जगत के सामने आ रही चुनौतियों का एकजुटता से मुकाबला करने का आह्वान किया गया। इस दौरान क्लब को और मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गई और तय किया गया कि पत्रकार सिर्फ कलम से नहीं, हर तरीके से समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद करेंगे। बैठक में जिला कमेटी का गठन करते हुए अलीम मिर्जा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निष्पक्षता के लिए निर्भीकता जरूरी
बैठक में न्यूज रनवे के संपादक एम राशिद सिद्दीकी ने कहा कि संगठन से अच्छे पत्रकारों को जोड़ा जाना चाहिए, ताकि क्लब की आन-बान-शान बनी रहे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता विलुप्त होती जा रही है इसलिए हमें निष्पक्षता और निर्भीकता से पत्रकारिता करने का संकल्प लेना चाहिए। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आई गिरावट की तरह पत्रकारित्रा क्षेत्र में भी गिरावट आई है जिसे दूर करने के हरसंभव प्रयास करने होंगे। थानों और सरकारी दफ्तरों में दलाली करने वालों से बचते हुए स्वच्छ छवि के लोगों को क्लब से जोड़ा जाना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनहरा तीर टाइम्स के संपादक नीरज गुप्ता ने कहा कि संपादकों के सामने लगातार नई चुनौतियां आ रही हैं जिसका समाधान कराने के लिए हमें एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। अध्यक्षता कर रहे मो. अय्यूब राजपूत ने कहा कि क्लब जल्दी ही पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की कवायद शुरू करेगा। उन्होंने पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लगाने की आलोचना करते हुए कहा कि इसके लिए क्लब हमेशा संघर्ष करता रहेगा।
जिलाध्यक्ष बनाए गए अलीम मिर्जा
क्लब का जिलाध्यक्ष कलाम ए-जदीद संपादक अलीम मिर्जा को बनाया गया है। इसके अलावा सचिव नीरज गुप्ता, प्रवक्ता रिजवान राजपूत, मीडिया प्रभारी नक्शे अहमद व संदीप कुमार, उपसचिव मो. फारूक, कोषाध्यक्ष डा. हारुन, महासचिव योगेश तुरैहा, उपाध्यक्ष यशपाल, संगठन मंत्री नवीन सक्सेना, प्रचार मंत्री कमलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी उपाध्यक्ष मो. जिब्रान व सरकार हुसैन, प्रचार मंत्री सलीम नकवी, प्रवक्ता वसीम अकरम, प्रवक्ता शैलेंद्र नाथ कौशिक, संरक्षक सुभाष शर्मा को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष अलीम मिर्जा ने क्लब की तरक्की, पत्रकारों के हित और समाज के दबे-कुचले लोगों का सहयोग करने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे। नवीन सक्सेना, रिजवान राजपूत व यशपाल ने पत्रकारिता के सामने आ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला और एकजुटता के साथ डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। डा. अलीम मिर्जा ने सभी का आभार जताया।