04 जून, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हो गया है। ईपीसीएच इंडिया पवेलियन का उद्घाटन भारतीय वाणिज्य दूत के. कालीमुथु ने किया। मेले में मुरादााद समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के निर्यातकों ने मध्य-पूर्व के प्रीमियम खरीदारों के लिए अपने अनूठे हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया है। निर्यातकों ने होम डेकोर, लाइफस्टाइल, होम टेक्सटाइल, फर्नीचर आदि उत्पादों को सजाया है।
भारतीय पवेलियन कर रहा आकर्षित
मेले में शामिल ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि यह मेला भारतीय हस्तशिल्प को विश्व बाजार में लाने और व्यापार बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैै। उन्होंने निर्यातकों से यूएई में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जरूरी मदद का भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद, करूर, बेंगलुरु, चेन्नई, पानीपत, सहारनपुर, जयपुर, जोधपुर, मुरादाबाद और दिल्ली एनसीआर के प्रदर्शक इंडिया पवेलियन में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। होम डेकोर, लाइफस्टाइल, होम टेक्सटाइल, फर्नीचर और एक्सेसरीज के खास उत्पाद मेले में नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि ईपीसीएच नियमित तौर पर इंडेक्स फेयर दुबई में भाग लेती है जिससे यूएई के बाजार की विविधता के बारे में जानकारी मिलती है। इंडेक्स मेला डिजाइन पर आधारित उत्पादों का पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका (डब्ल्यूएएनए) में सबसे बड़ा व्यापार मेला है। उन्होंने बताआ कि ईपीसीएच ने इंडेक्स फेयर में हस्तशिल्प निर्यातकों की इस भागीदारी का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया है। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत भी मौजूद रहे।