
04 जून 24, मुरादाबाद। लोकसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी रुचिवीरा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने यहां भाजपा के प्रत्याशी सर्वेश कुमार को पराजित करके पहली महिला सांसद बनने का गौरव हासिल किया है। इस सीट पर अब तक 11 सांसद चुनाव जीत चुके हैं। गौरतलब है कि इस सीट पर कुंवर सर्वेश सिंह और कुंवरानी रुचिवीरा के बीच सीधा मुकाबला था।
पहले चरण से बनाई बढ़त
मुरादाबाद लोकसभा की मतगणना सुबह कड़ी सुरक्षा में शुरू की गई। गठबंधन प्रत्याशी रुचिवीरा ने पहले चरण से ही बढ़त हासिल कर ली थी जो मतगणना के अंत तक लगातार बढ़ती रही। बीसवें चरण तक उन्होंने एक लाख वोटों की लीड हासिल कर ली थी। दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी सर्वेश सिंह रहे। बस पा उम्मीदवार इरफान सैफी तीसरे पर नबर पर दिखाई दिए। पच्चीसवें राउंड में 1082161 वोटो की गिनती हो चुकी थी जिसमें रुचिवीरा को 544206 वोट हासिल हुए। सर्वेश सिंह को 443930 वोट और बसपा के इरफान को 75630 वोट हासिल हो सके थे। इस तरह 25 वें राउंड तक रुचिवीरा करीब एक लाख वोटों से आगे चल रही हैं और करीब दो लाख वोटों की गिनती होना बाकी है। इसी तरह राउंड 28 के बाद रुचि वीरा 6,05,149 वोट लेकर जीत के करीब पहुंच चुकी हैं। भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह 5,01,113 वोट, बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी 86,541 वोट मिले हैं। इसी के साथ अबतक नोटा को 5486 वोट हासिल हुए हैं। अब तक 11. 70 लाख वोट की हुई मतगणना हो चुकी है और सपा प्रत्याशी रुचि वीरा 1,04,036 वोटो से आगे चल रही हैं जिससे उनकी जीत अब तय हो गई है।
अब तक चुने गए 11 सांसद
मुरादाबाद सीट पर आजादी के बाद से अबतक ग्यारह लोग सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर सबसे पहले सांसद बने कांग्रेस के रामसरन, 1962 में सैयद मुजफ्फर हुसैन, 1967 में ओम प्रकाश त्यागी 1971 में वीरेंद्र अग्रवाल, 1977 व 1980, 1989 व 1991 में गुलाम मोहम्मद खान, 1984 में हाफिज मो. सिद्दीक, 1996, 1998 व 2004 में डा. शफीकुर रहमान बर्क, 1999 चन्द्र विजय सिंह, 2009 में मोहम्मद अजहरुद्दीन, 2014 में सर्वेश कुमार सिंह और 2019 में डा. एसटी हसन सांसद चुने गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी थी और प्रशासन ने किसी तरह की घोषणा नहीं की थी।