28 मई 24, मुरादाबाद। देश के सबसे बड़े हस्तशिल्प निर्यात संस्थान सीएल गुप्ता एंड संस में मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर कई वाहनों से आए सौ से अधिक अधिकारियों ने सुबह दिल्ली रोड़ के चौधरपुर में स्थित फर्म पर छापा मारा और मुख्य गेट को बंद करा दिया। इसी तरह अन्य टीमों ने रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व रामगंगा नदी के किनारे बसे सीएल गुप्ता आई इस्टीट्यूट में भी छापेमारी की है। आायकर की कार्रवाई से धनवानों में सनसनी फैल गई है।
स्टाफ व कारीगरों को रोका
बताया जाता है कि सौ से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान हैं, जानकारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से आयकर टीम ने कोई सहयोग नहीं लिया है। टीम ने फैक्ट्री का गेट बंद कराकर फैक्ट्री में आने वालों को वापस कर दिया है। आयकर विभाग की टीम के वाहनों पर इलेक्शन ड्यूटी लिखा स्टीकर चिपकाया गया है। इसके साथ ही प्रभात मार्केट स्थित आवास, रामगंगा विहार में बने सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही है। सभी जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। सीएल गुप्ता परिवार के लोगों का फोन नंबर बंद आ रहा है। स्थानीय अधिकारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। छापेमारी से निर्यातक और निर्यातक संगठनों से जुड़े सदस्य हैरान हैं।