
05 जून 24, नई दिल्ली। देश की सरकार को लेकर दो दिन से चल रही कशमकश अब खत्म हो गई है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के साथ रहने का फैसला लिया है और दोनों दलों के मुखियाओं ने समर्थन पत्र भी सौंप दिया है। भाजपा अब राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है और आठ जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

राष्ट्रपति से मिलेंगे भाजपाई
दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू भी शामिल हुए। खबर मिली है कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने सरकार में शामिल होने का समर्थन पत्र सौंप दिया है। भाजपा के प्रमुख नेता समर्थन पत्र मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन जाने की तैयारी कर रहे हैं, साथ ही शपथ ग्रहण की तैयारी भी शुरू हो गई है। खबरों में कहा गया है कि आठ अथवा नौ जून को नरेंद्र मोदी तीसरी मर्तबा पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेगें यह अभी तय नहीं हो सका है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं जो बहुमत के आंकड़े 272 से 20 सीट ज्यादा है। इस तरह एनडीए बहुत आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में है। इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आ सकी हैं।