उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

चुनावी चाल : औवेसी के बसपा प्रत्याशी इरफान को समर्थन करने वाले ट्वीट से सपाइयों में खलबली

Election move: Owaisi's tweet supporting BSP candidate Irfan creates panic among SPs

18 अप्रैल 24, मुरादाबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी का मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी को समर्थन करने वाला ट्वीट तेजी ेस वायरल हो गया। अंग्रेजी में किए गए ट्वीट में डा. एसटी हसन के सम्मान में बसपा प्रत्याशी को समर्थन करने का ऐलान किया गया है। ट्वीट आते ही सपा प्रत्याशी के विरोधी सक्रिय हो गए और तेजी से ट्वीट को वायरल करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ट्वीट तेजी से लोगों के पास पहुंचने लगा और ट्वीटर पर उसे देखने और पसंद करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई। ट्वीट के वायरल होने से सपाइयों में खलबली मच गई और सभी ट्वीट की हकीकत जानने में जुट गए। ध्यान रहे कि मतदान से चंद घंटों पहले सोशल मीडिया पर ऐसी अपील और सूचनाएं जारी होती रहती हैं।

सपा से खफा लोगों में खूब घूमा ट्वीट

दरअसल इस सीट से एआईएमआईएम का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। सपा के टिकट वितरण से नाराज मतदाता वोट देने के लिए प्रत्याशी का आंकलन कर रहे हैं। ऐसे में असदुद्दीन औवेसी का ट्वीट क्षेत्र में तेजी से फैल गया। शाम होने तक साफ हुआ कि असदुद्दीन औवेसी के हैंडल से ऐसा ट्वीट नहीं किया गया है। इसके लिए एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी और महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने ट्वीटर करके बताया कि पाटी ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया है। इन दोनों के ट्वीट से बात नहीं बनती देख शाम पौने सात बजे असदुद्दीन औवेसी के हैंडल से फिर टवीट किया गया जिसमें वायरल ट्वीट पर क्रास (काटने का ) निशान बनाकर ट्वीट किआ गया है। ट्वीट में कहा गया गया है कि उन्होंने किसी के समर्थन का टवीट नहीं किया है। जानकारों का मानना है कि मतदान से एक दिन पहले हुए इस खेल ने सपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। हालांकि डैमेज कंट्रोल में जुटी सपा प्रत्याशी रुचिवीरा की टीम फरगानी और वकी के ट्वीट को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button