बिज़नेसमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीय

मुरादाबाद की बल्ले-बल्ले : नोदी एक्सपोर्ट के नीरज खन्ना फिर बने ईपीसीएच के उपाध्यक्ष

Moradabad's struggle: Neeraj Khanna of Nodi Export again becomes the vice president of EPCH.

20 अप्रैल 24, नई दिल्ली। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद की प्रशासनिक कमेटी की बैठक में डा. नीरज खन्ना को उपाध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष चुने जाने पर नीरज खन्ना ने निर्यातकों की समस्याओं का समाधान कराने व कारोबार बढ़ाने का भरोसा जताया है। कमेटी ने उपाध्यक्ष चुने जाने पर नीरज खन्ना का फूल देकर स्वागत किया है।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं नीरज

बैठक में उपस्थित प्रशासनिक समिति सदस्यों ने नीरज खन्ना को फिर से उपाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया जिसका कमेटी ने अनुमोदन किया है। इस दौरान कायÑकारी निदेशक आरके वर्मा ने कहा कि नीरज खन्ना दो दशकों से अधिक समय से मुरादाबाद के एक प्रमुख निर्यातक हैं और वह लंबे समय से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रशासन समिति के सदस्य के रूप में सेवा की है। वह विभिन्न सामाजिक कार्यों में बहुत सक्रिय रूप से शामिल हैं और विभिन्न व्यापार निकायों के सदस्य हैं और वह युवा उद्यमी सोसायटी यस के मुख्य संरक्षक, मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट, स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र के महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक मंडल में शामिल हैं। नीरज खन्ना ने इस क्षेत्र के कई युवा उद्यमियों को सलाह देकर मध्य क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर हस्तशिल्प के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दिल्ली में उपाध्यक्ष चुने जाने पर बुके देकर स्वागत करते अध्यक्ष दिलीप वैद।

सभी को साथ लेकर करूंगा विकास

इस मौके पर नीरज खन्ना ने कहा कि देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक शीर्ष संगठन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष चुने जाने पर उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह निर्यात समाज को साथ लेकर चलेंगे और सभी की समस्याओं को प्रमुखता से शासन के प्रतिनिधियों के सम्मुख उठाते रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि निर्यातकों के समर्थन और सहयोग से समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें दी गई अपेक्षा और विश्वास को पूरा करने में सक्षम होंगे और हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा वहै कि छोटे निर्यातकों को आगे बढ़ाने की तथासंभव कोशिश करते रहेंगे। इस दौरान ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप वैद, सदस्य अवधेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button