बिज़नेसमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीय

ईपीसीएच चुनाव नतीजा: डा. राकेश का जलवा कायम, अवधेश व नीरज की बड़ी जीत

EPCH election result: Dr. Rakesh continues to shine, Awadhesh and Neeraj win big

04 अप्रैल 24, मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की प्रशासनिक कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को मतों की गिनती के साथ मुकम्मल हो गई। चुनाव में मुरादाबाद के नीरज खन्ना और अवधेश अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की है। चुनाव के नतीजों से साफ हो गया कि ईपीसीएच के एमडी रहे डा. राकेश कुमार का जलवा बरकरार है। लघु उद्योग भारती के हेमंत जुनेजा और अब्दुल अजीम को हार का सामना करना पड़ा है।

हेमंत व अजीम का पराज्य

मध्य क्षेत्र की दो सीटों के लिए नीरज खन्ना व अवधेश अग्रवाल तथा हेमंत जुनेजा और अब्दुल अजीम के बीच मुकाबला था। चुनाव की प्रक्रिया कई मर्तबा विवादों में आयी थी। ई-वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर एक मर्तबा तो मतदान को रोकना पड़ा था। बीती शाम तक वोटिंग के बाद गुरुवार दोपहर में नजीतों का ऐलान किया गया है। बताया गया है कि नीरज खन्ना और अवधेश अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है। बताया गया है कि विजेता सदस्य अवधेश अग्रवाल और विनोद खन्ना शाम को अपनी आगामी रणनीति का खुलासा करेंगे। जाहिर है कि ईपीसीएच कमेटी पर पिछले कई वर्षों से डा. राकेश का दबदबा रहा है। ईपीसीएच से सेवानिवत होने के बाद यह पहला चुनाव था, इस चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया कि डा. राकेश कुमार का जलवा अभी भी कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button