
31 मार्च 24, मुरादाबाद। रविवार को दिन निकलते समय बेकाबू हुई कार पोल से टकरा गई। पोल के टकराने के बाद कार सड़क से नीचे गिरने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग जख्मी हो गए हैं। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है तथा परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा है।
परिवार है देहरादून निवासी
बताया जाता है कि उत्तराखंड के देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी पुत्र पंकज रस्तोगी अपने परिवार के साथ देहरादून से मुरादाबाद मुगलपुरा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में स्कॉर्पियो से जा रहे थे। कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को सुबह पांच के करीब स्कॉर्पियो सड़क किनारे रसूलपुर क्रॉसिंग के पास खड़े खंभे से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण तेज आवाज से आसपास के लोग घबरा गए। हादसे में यश रस्तोगी (28) आरती रस्तोगी (45) पत्नी दिलीप रस्तोगी, संगीता रस्तोगी पत्नी पंकज रस्तोगी, कुमारी अंशिका (18) पुत्री दिलीप रस्तोगी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी चला रहा अतुल रस्तोगी (26) पुत्र दिलीप रस्तोगी तथा उसकी बहन मानवी रस्तोगी (20्)पुत्री दिलीप रास्तों गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कांठ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बहन भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते हैं कि अस्पताल में एक घायल ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने लाशों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिवार बदायं का इस्लाम नगर का मूल निवासी बताया जाता है।