31 मार्च 24, मुरादाबाद। एक्टिव प्रेस क्लब की जानिब से रमजान के मुबारक मौके पर हर साल की तरह सामूहिक रोजा इफ्तार कराकर अमन और मोहब्बत का पैगाम दिया गया। इस मौके पर शहर के तमाम समाजी और सियासी लोगों के साथ अदबी शख्सियत ने शिरकत की। शाहर इमाम मासूम अली ने मुल्क और कौम की तरक्की और अमनो-अमान कायम रहने की दुआ भी की।
पत्रकार हाजी अशरफ की सराहना
लाजपत नगर स्थित शादी हॉल में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए से कराए गए रोजा इफ्तार में सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वाले शहर की मोअज्जिज शख्सियत ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री हाजी अशरफ अली रहे। एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, महासचिव हाजी अशरफ अली, फहीम खान, जाकिर अली बेग, मोअज्जम अली, परवेज नाजिम, बिलाल अहमद, प्रेम प्रकाश सक्सेना, साजिद वारसी, सलमान हसन खां, नाजिम मंसूरी, तमीम अहमद, जाहिद परवेज, मोहम्मद अहमद, आसिफअली, हम्माद हाशिर से मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर पूर्व निर्वतमान डा. एसटी हसन, नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली, अरशद इंजीनियर, मौसम अली, अनिल शर्मा, आसिफ अली खान, काशिफ खान, उदयभान सिंह, अब्दुल करीम फारूकी, हाजी मोहम्मद आमिल, अहमद हसन, शाजेब अंसारी, केसर अली कुद्दुसी, आसिफ अली, मोहम्मद गाजी, असद कमाल, संतोष गुप्ता, सलीम इस्हाकी, मेजर डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ प्रदीप शर्मा, उमेश लव, पवन त्यागी, सैयद मोहम्मद नकवी, हाजी मन्नू कुरैशी, तनवीर बारी शमसी, पूर्व पार्षद अब्दुल करीम, अनवर अली, पार्षद नदीम अंसारी, सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व पार्षद असद कमल,वरिष्ठ पत्रकार परवेज नजीम, शरीक अंसारी, सुहेल खां, सलमान खान, गाजी सैफी, मुहम्मद फहीम, मोइन खान, गुड्डू चौधरी, अतहर अंसारी आदि मौजूद रहे।