उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

कंन्फ्यूज़न खत्म : मुरादाबाद से सपा की प्रत्याशी होंगी रूचि वीरा, नामांकन दाखिल, डॉ हसन का टिकट कटा 

Confusion ends: Ruchi Veera will be SP candidate from Moradabad, nomination filed, Dr Hasan's ticket cancelled

27 मार्च 24, मुरादाबाद। स्थानीय लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर पिछले 24 घंटे से चल रही कश्मकश खत्म हो गई l बुधवार को रुचिवीरा ने नामांकन दाखिल कर दिया है l डॉ हसन समर्थकों द्वारा फैलाई गई अखिलेश के दूत के आने की खबर अफवाह साबित हुई l

दोपहर तक उडीँ अफवाहें

सपा ने मंगलवार को टिकट बदलने का फैसला लिया और आज़म खान की करीबी माने जाने वाली रुचिवीरा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था l डॉ एसटी हसन का टिकट कटने की खबर तेज़ी से फैली और इलाके में सियासी गुफ़्तगू तेज़ हो गई l रात तक लोग टिकट पर चर्चा करते देखे गए l इस बीच डॉ हसन के समर्थकों ने एक लेटर जारी करके सोशल मीडिआ पर कहा की बुधवार को पार्टी हाईकमान का प्रतिनिधि आकर डॉ हसन को फिर प्रत्याशी बनाये जाने का पत्र निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराएगा l बुधवार दोपहर तक कोई प्रतिनिधि नहीं आया l इस बीच और भी कई अफवाह इलाके में घूमती रहीं l

बहन-बेटी बन करुँगी सेवा 

फिलहाल रूचि वीरा ने दोपहर में अपना पर्चा दाखिल कर दिया है l इस मौके पर सपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l नामांकन के बाद रुचिवीरा ने मिडिया से कहा की जनता के सहयोग से वह जीत दर्ज करेंगी l रूचि वीरा ने कहा कि वह अवाम की खिदमत बहन और बेटी बनकर करेंगी l जनता का प्यार उन्हें हमेशा मिला है और इस बार भी मिलेगा l पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button