उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबाद

ईपीसीएच चुनाव : एलयूबी के प्रत्याशी जुनेजा व अजीम की अपील-निर्यातक करें बदलाव के लिए मतदान

EPCH Elections: Appeal of LUB candidates Juneja and Azim - Exporters should vote for change.

23 मार्च 24, मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की प्रशासनिक कमेटी के चुनाव में प्रचार अपने चरम पर पहुँच गया है। निर्यातकों ने आॅनलाइन वोटिंग शुरू कर दी है। इस बीच लघु उद्योग भारती के प्रत्याशी हेमंत जुनेजा और अब्दुल अजीम ने निर्यातको से बदलाव के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि निर्यातकों की समस्याओं का निदान उनकी प्राथमिकता रहा है और रहेगा।

स्टाल आवंटन को बनाएंगे पारदर्शी

प्रत्याशी हेमंत जुनेजा व अब्दुल अजीम ने कहा है कि वक्त की नजाकत को समझते हुए वोट सोच समझ के डालना ही बेहतर है। उन्होंने कहा है कि लघु उद्योग भारती आपके दुख दर्द में हमेशा साथ रहती है और आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करती है। लघु उद्योग भारती ने तमाम समस्याओं का समाधान भी कराया है। श्री जुनेजा ने कहा है कि वह ईपीसीएच फेयर का स्टॉल शुल्क कम कराने और स्टॉल आवंटन की अनियमितता का मुद्दा कई मर्तबा उठा चुके हैं और उनकी कोशिश है कि फेयर फीस में कटौती होनी चाहिए जिससे निर्यातकों का फेयर खर्चा कम हो सके। लघु उद्योग भारती के प्रत्याशियों का कहना है कि आपने अपने प्यार व वोट से पहले भी जिताया था। हमें विश्वास है कि इस बार फिर आप हमें अपना प्यार देंगे। हेमंत व अजीम ने विश्वास दिलाया है कि फेयर स्टॉल का चार्ज कम कराने, स्टॉल आवंटन को पारदर्शी बनाने के साथ सभी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे। हम आपकी आवाज हैं और आपकी आवाज बने रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button