उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीय

बजा चुनावी बिगुल : मुरादाबाद मंडल में तीन चरणों में वोटिंग, चला निर्वाचन आयोग का डंडा

Election bugle sounded: Voting in three phases in Moradabad, Election Commission's baton started

16 मार्च 24, मुरादाबाद। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही स्थानीय निर्वाचन अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम की टीमों ने शहर से प्रचार सामग्री को हटाना शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने एलान किया है कि देश में सात चरणों में मतदान होना है और चार जून को मतगणना होनी है। यूपी में सातों चरणों में मतदान किया जाना है कि जिसमें मुरादाबाद मंडल की छह सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे।

चार जून को आएंगे नतीजे

देश में होने वाले सात चरणों में पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा और अंतिम चरण 1 जून को होना है। इसके बीच दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण सात मई को, चौथा चरण 13, पांचवा चरण 20 और छठा चरण 25 मई को होना है। आायोग के मुताबित चुनाव परिणाम चार जून को आएंगे। मंडल की बिजनौर, नागपुर, मुरादाबाद और रामपुर समेत सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर तथा पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान होना है। दूसरे चरण 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 7 मई को सम्भल, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम की टीमों ने कांठ रोड, दिल्ली रोड, सम्भल चौराहा, पीली कोठी चौराहा, तहसील स्कूल चौराहा, बुध बाजार, इंदिरा चौक, जामा मस्जिद, हरथला, मुगलपुरा आदि से रानैतिक दलों की फ्लेक्सी को हटाया गया है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी कर ली गई है। मुरादाबाद सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है और सम्भल सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना है इसलिए बिलारी व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों की तैयारी भी कर ली गई है।

युवा मतदाता करेंगे नतीजे प्रभावित

देश में होने वाले चुनाव में 968821926 मतदाता हैं जिसमें 497231994 पुरुष और 471541888 महिला मतदाता हैं। देश में ट्रांसजेंडर मतदाता 48044 और दिव्यांग मतदाता 8835449 मतदाता हैं। देश में युवा मतदाताओं की बात करें तो 19 वर्ष तक के 18481610 और 20 से 29 वर्ष तक के 197437610 मतदाता हैं। देश में सौ से अधिक आयु के 238791 मतदाता और 80 वर्ष से अधिक के 18592918 मतदाता हैं। देश में जनसंख्या के मुकाबले 66.76 फीसद मतदाता हैं तथा मतदाता लिंगानुपात 948 बताया गया है। इन आंकड़ों से साफ है कि देश की राजनीति में युवाओं का अहम योगदान रहना है। देखना है कि इंडिया गठबंधन युवाओं का दिल जीत लेता है अथवा एनडीए गठबंधन युवाओं को प्रभावित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button