14 मार्च 24, मुरादाबाद। अमरोहा के बावनखेड़ी में परिवार के सात लोगों का कत्ल करने से चर्चित हुई शबनम को लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। रोंगटे खड़े कर देने वारदात में इसका आशिक आरिफ भी हत्या की सजा काट रहा है। अब पुलिस के सामने आयी है शबनम और आसिफ की अपराध कहानी। शबनम जहरखुरानी गिरोह की सदस्य है और ट्रेनों में यात्रियों को नशीले पदार्थ का सेवन कराकर लूटती है। अब पुलिस को शाबनम की तलाश है, हालांकि पुलिस ने इसके साथी आसिफ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
कई राज्यों में दर्ज हैं मुकदमें
जीआरपी क्षेत्राधिकारी देवी दयाल के मुताबिक देर शाम कटघर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी के पास पुलिस पहुंची तो सामने आया कि जहरखुरानी गिरोह का सदस्य आसिफ ट्रेन में वारदात को अंजाम देने की फिराग में था। पुलिस ने पुलिस ने घेराबंदी कर आसिफ को पकड़ना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी। जीआरपी ने जवाबी फायरिंग की तो गोली आफिस के पैर में लगी जिससे वह गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ ने बताया कि मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले आसिफ पर मुरादाबाद समेत अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं।
शबनम की गिरफ्तारी को जाल बिछाया
सीओ देवीदयाल ने बताया कि आसिफ ने पुलिस पूछताछ बताया की ट्रेन में यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाने के लिए गिरोह में एक महिला भी है, जिसका नाम शबनम है और वो भी अमरोहा जिले की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक शबनम रेलवे स्टेशन पर अपना शिकार ढूंढ उससे बातचीत करती है और मौका पाकर चाय में नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम दिया जाता है। पुलिस के मुताबिक लगभग 20 दिन पूर्व भी आसिफ ने ट्रेन में परिवार संग आ रहे दंपति को नश्ीला पदार्थ दिया जिसकी ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। इसके अलावा अधिवक्ता को चलती ट्रेन में उन्हें नशा देकर एक लाख चोरी कर ली गई थी। सीओ का कहना है कि फरार शबनम की तलाश की जा रही है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।