14 मार्च 24, मुरादाबाद। सर्दी की घर वापसी के बीच गुरुवार को पचिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि जिले में बारिश की उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही हैं। 15 मार्च से सदी के मौसम अलविदा होना है जिसके बाद अगले हफ्ते से तापमान ने तेजी से चढ़ने के संकेत दिए हैं जिससे अगले हफ्ते से दोपहर में धूप शरीर को चुभने लगेगी। माना जा रहा है कि अभी तीन दिन बादलों की आवाजाही से मौसम बेहतर रहेगा।
आ रहे हैं पसीने के दिन
बुधवार को मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सम्भल में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि मुरादाबाद में रविवार को बादल छाए रहेंगे। बुधवार से तापमान में तेज गिरावट आएगी और शनिवार तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर पहुंच सकता है। गौरतलब है कि गुरुवार को तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम 16 डिग्री रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 15 को अधिकतम तापमान 32 डिग्री, 16 को अधिकतम तापमान31 डिग्री, 17, 18 व 19 मार्च को 32 डिग्री, 20 मार्च को 34 डिग्री, 21 मार्च को 35 डिग्री, 22 मार्च को 36 और 23 मार्च को 37 डिग्री तापमान हो जाएगा। इसी तरह 23 तक न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री होने की उम्मीद है। जाहिर है ऐसे में दिन में धूप से पसीना आने लगेगा और घरों में पंखा चलाने की जरूरत महसूस होगी। बदलते मौसम में रोजेदारों को प्यास की शिद्दत बढ़ेगी।