13 मार्च 24, मुरादाबाद। बुधवार को दोपहर बाद बदली बाजार की चाल से निवेशक हैरान रह गए हैं। आज बाजार ने करीब 1100 पाइंट का गोता लगाया तो निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बुल की बिगड़ी चाल से दुनिया के चुनिंदा धनकुबेर गौतन अडानी को गहरी आर्थिक चोट लगी है। अडानी ग्रुप के शेयरों में 13 फीसद तक कमजोरी दर्ज करने से मार्केट कैप 90 हजार करोड रुपये नीचे आ गया है।
2100 स्टाक निचले स्तर पर
बुधवार को शेयर बाजार के आखिरी घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में 1000 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जिससे बीएसई सेंसेक्स 72652 अंक के लेवल पर रहा। इसी तरह निफ्टी 365 अंक गिरकर 21970 अंक के लेवल पर आ गया। बुधवार के बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2100 स्टॉक अपनी सीमा से नीचे पहुंच गए हैं। इसी तरह 450 से अधिक शेयरों में 15 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है तथा 15 सौ से अधिक शेयरों में 10 फीसद से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जानकार मानते हैं कि बाजार में हजार अंक की गिरावट की निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। बुधवार को एफएमसीजी शेयरों को छोड़कर सभी शेयर में बिकवाली का दबाव देखा गया है। जानकार मानते हैं कि गिरावट के कारण गुरुवार को निवेशकों को उपरी व्यापार से बचना चाहिए और अभी सतर्क रहना चाहिए। माना जा रहा है कि सोमवार तक स्टॉक व्यापार में वृद्धि होगी। विशेषज्ञ बताते हैं कि बीती रात सीपीआई की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल आया और एशियाई बाजार ऊंचे खुले लेकिन बाद में गिरावट आई इतनी बड़ी गिरावट ली वजह मार्च में एसबीआई की बैठक में नियामक नीतियों को मजबूत करने पर जोर देने आउट सोने में मार्जिन ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाने को माना जा रहा है, जिससे मिड और स्मॉल-कैप बाजारों में नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ। निवेशकों ने महसूस किया कि बाजार में बुलबुला आ रहा है और उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी l
रिलायंस ग्रुप को भी झटका
बाजार में बुधवार को हुई बिकवाली की वजह से गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में 13 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में कमजोरी आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर टॉप लूजर बनकर सामने आए जिसमें 13 फीसदी की कमजोरी आई और यह 1650 रुपये के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गया है। अडानी टोटल गैस और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में 8 फीसदी की कमजोरी तथा निफ्टी में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही अडानी पावर, अडानी विल्मर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयरों में पांच फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई है। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन ऐंड टुब्रो जैसी कंपनियों के शेयर में भारी कमजोरी रही है। बुधवार को निफ़्टी आटो, निफ़्टी मेटल, निफ्टी आयल एंड गैस सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स के रूप में सामने आए हैं।