09 मार्च 24, मुरादाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रतयेक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। भाजपा को परास्त करने के लिए यूपी में अखिलेश से सीटों का बंटवारा करने के बाद हिस्से में आयीं सत्रह सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने 39 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इससे साफ है कि कांग्रेस प्रत्येक सीट पर सभी बिंदुओं पर परख पर प्रत्याशी तय करने की तैयारी में है।
इमरान व नूर बानो भी कमेटी में
दरअसल, इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन और एनडीए गठबंधन का सीधा मुकाबला है। यूपी में सपा और कांग्रेस में सीटों का बंचवारा भी हो चुका है। बंटवारे के तहत कांग्रेस यूपी की 80 सीटों में केवल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुरादाबाद मंडल में कांग्रेस को केवल अमरोहा सीट ही मिली है। प्रदेश में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है तो रालोद अब भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने यूपी के लिए 39 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है जिसमें मुरादाबाद से पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी को शामिल किया गया है। इसके अलावा अजय राय, आराधना मिश्रा, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी, पीएल पूनिया, प्रदीप जैन, इमरान प्रतापगढ़ी, विवेक बंसल, जफर अली नकवी, प्रदीप माथुर, बेगम नूर बानो, मोहम्मद मुकीम, रवि वर्मा, विरेंद्र चौधरी, मीम अफजल, कमल किशोर, सुप्रिया श्रीनेत, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग नारायन सिंह, अजय कपूर, संजय कपूर, इमरान मसूद, बीपी सिंह, सुहैल अकबर अंसारी, दिगपाल सिंह, भगवती प्रसाद, नकुल देव, अनिल श्रीवास्तव, विशवजीत सिंह, विदित चौधरी, मसूद खां, अनिल यादव, केशव चंद यादव को कमेटी में रखा गया है। हाजी इकराम कुरैशी ने कहा है कि यूपी में इंडिया गठबंधन इस बार भाजपा से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा।