
28 फरवरी 24, संभल l आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद बुधवार को सपा सासंद डॉ0 शफीकुरर्हमान बर्क के जनाज़े में शामिल होने आए थे l पुलिस ने उन्हें रामपुर जाने की कोशिश में हिरासत में ले लिया है l पुलिस के मुताबिक चन्द्रशेखर आज़ाद को नज़र बन्द रखा गया है l
कार्यकर्ता भड़के, नारेबाजी
पुलिस को भनक लगी की चन्द्रशेखर आज़ाद सम्भल से रामपुर को जा रहे हैं l जानकारों का कहना है कि वह पीड़ित दलित परिवार से मुलाक़ात करने जा रहे थे l पुलिस ने उन्हे रोक लिया। उनके साथ सपा नेता फिरोज़ खां, आज़ाद समाज पार्टी के संयोजक सुधीर कुमार, विपन कुमार आदि नेता गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं संग डटे रहे। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से चन्द्रशेखर की रोके जाने को लेकर नोकझोंक भी हुई। चन्द्रशेखर ने बाहर आकर पुलिस के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जितनी फोर्स यहां मुझे रोकने के लिए लगाई गई है ओर बेरिकेटिंग की गई है। इतनी दलित परिवार के लिए की गई होती तो आज दलित परिवार का उत्पीड़न न होता। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस के बाहर नारेबाजी भी की।