28 फरवरी 24, मुरादाबाद l द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप सिन्हा बब्ली 364 वोटों से जीत गए है l उन्होंने निकटतम प्रतिद्विन्दी आनंद मोहन गुप्ता को पराजित किया है l
पहले चरण से रहे आगे
बार चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शुरू हुई थी l प्रदीप सिन्हा ने शुरू से बढ़त बना ली थी l खबरों में कहा गया है की उन्होंने 368 वोटों से जीत दर्ज की है l इसी तरह महासचिव पद पर अभिषेक भटनागर ने जीत हासिल कर ली है l उन्होंने राकेश कुमार को पराजित किया है l समाचार लिखे जाने तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी l नतीजे आने के बाद विजताओं के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है l