
हरिद्वार में होम्यो श्री का पुरस्कार प्राप्त करते डा. एमपी सिंह।
28 फरवरी 24, मुरादाबाद। गोरखपुर की सामाजिक सेवा संस्था होम्यो फ्रेडस सोसाइटी द्वारा देव नगरी हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तरीय होम्योपैथी सेमिनार में मुरादाबाद के मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डा. एमपी सिंह को इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर डा. एमपी सिंह ने कहा है कि होम्योपैथी में सभी प्रकार के रोगों का सफल उपचार किया जाता है तथा इसका साइÞ इफेक्ट भी नहीं होता है।
प्रदेश से आए होम्योपैथी चिकित्सक
होम्यो फ्रेडस सोसाइटी के सेमिनार की अध्यक्षता डॉक्टर मंजूलैंदर सिंह ने की। सेमिनार में देश भर के होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत महाविद्यालय के उपकुलपति रहे। सेमिनार में मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा डॉक्टर एमपी सिंह को होम्यो श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम एचएमएआई के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर एके गुप्ता, भूतपूर्व डायरेक्टरी होम्योपैथी उत्तर प्रदेश डा. बी एनसिंह, डा. पीके मुखर्जी जयपुर, डा. अमर सिंह शेखावत रुड़की, डा. नवनीत शर्मा गोरखपुर, डा. प्रवीण त्रिपाठी लखनऊ, डा. पंकज श्रीवास्तव व ममता पंकज, डा. नीलम बंसल, डा. राकेश बंसल, डा. राजीव गोपाल उपाध्याय, डा. दीपक शर्मा, डा. कृष्ण गोपाल, डा. हर्षित सिंह, डा. रजनी सिंह, डा. रिद्धि अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. पवन सिंह का अहम योगदान रहा।