
16 फरवरी 24, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 20 फरवरी को जिले में रहेंगे। वह हैलीकाप्टर से दलपतपुर स्थित एयरपोर्ट पर उतरेंगे। शुरुआती कार्यक्रम के तहत वह सिद्ध अस्पताल में भर्ती सम्भल के सांसद डा. शाफीकुर्रहमान बर्क का हालचाल जानने जाएंगे। जिलाध्यक्ष डीपी यादव के मुताबिक एक-दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का विस्तृत कार्यक्रम मिल जाएगा। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं का मन भी टटोलेंगे।
डिटेल प्रोग्राम का इंतजार
सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि 20 फरवरी को अखिलेश यादव का मुरादाबाद दौरा है। वह एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद सिद्ध अस्पताल जाएंगे। याद रहे कि सिद्ध अस्पताल में सांसद डा. बर्क उपचाराधीन हैं। माना जा रहा है कि विधायक नवाब जान खान के बेटे को आशीर्वाद देने ठाकुरद्बारा भी जाएंगे। याद रहे कि अखिलेश यादव नवाब जान के बेटे के वलीमे में शिरकत करने आना चाहते थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें अपने कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा था। डीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुरादाबाद जिले का विस्तृत कार्यक्रम शनिवार शाम तक मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस की दावेदारी के मद्देनजर वह कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय भी जानेंगे।