17 फरवरी 25, मुरादाबाद। पुरानी फिल्मों की तरह उलझे रिश्तों की कहानी में प्रेम विवाह का दुःखद अंत हो गया l परिवार में झगड़े बढ़ने पर देवर ने नवविवाहिता को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया l
रोज़ होता था झगड़ा
थाना कटघर क्षेत्र करुला अहमदनगर में देवर गुलफाम ने शनिवार सुबह चाकू से गोदकर भाभी की हत्या कर दी l यही नहीं भाभी की हत्या करने के बाद आरोपी गुलफाम ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया l बताते हैं कि चार बच्चों की मां फरहीन से ten महीने पहले आरोपी के भाई जाकिर ने शादी की थी l युवती के परिवार के मुताबिक शादी करने से पहले मुहम्मद ज़ाकिर ने फरहीन से किए थे प्यार भरे वादे l वादा किया था कि चारों बच्चों को भी साथ रखेगा l पहले पति मंसूर को छोड़कर फरहीन ने पति के दोस्त ज़ाकिर से की थी शादी l बताया जाता है कि तीन महीने बाद ही ज़ाकिर के सर से प्यार का भूत उतर गया था और ज़ाकिर के परिवार में रोजाना झगड़ा हो रहा था l बहन शिबली का आरोप है कि ज़ाकिर बना रहा था फरहीन पर बच्चों को छोड़ने दबाव l ज़ाकिर चारों बच्चों के खाने के लिए राशन के पैसे नहीं देता था lहत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की सास बहू का विवाद सामने आया है l बीती रात सास बहू में झगड़ा हुआ था जिसके बाद सुबह देवर ने गुस्से में आकर हत्या कर दी l