15 फरवरी 24, नई दिल्ली। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद सैयद जफर इस्लाम के नेतृत्व में इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डा. राकेश कुमार व मुरादाबाद एक्सपोर्टस एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने एमएसएमई सप्लायर को भुगतान 45 में करने के लिए प्रावधान में राहत देने की मांग उठाई है। इस दौरान वित्त मंत्री से जीएसटी को लेकर भी चर्चा हुई है।
जीएसटी समस्याओं पर भी चर्चा
सैयद जफर इस्लाम के साथ राकेश कुमार और अवधेश अग्रवाल ने वित्त मंत्रालय में स्थित कार्यालय में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान डा. राकेश कुमार ने बताया कि हस्तशिल्प निर्यात में तीन महीने में उत्पादन और माल पहुंचने में लगते हैं और तीन महीने बाद भुगतान मिलते है। इस तरह करीब 180 दिन लगते हैं एक आर्डर मुकम्मल होकर भुगतान होने में। सप्लायर को 45 दिन में भुगतान किए जाने की बाध्यता से निर्यातक की पूंजी कम होगी जिससे उत्पादन क्षमता भी गिरेगी। उन्होंने इसे खत्म करने तथा 180 दिन में भुगतान की बाध्यता करने की मांग की है। इस मौके पर जीएसटी के प्रावधानों पर चर्चा के दौरान अवगत कराया गया कि माल तैयार होने तक ई-वे बिल जनरेट नहीं होना चाहिए इससे जीएसटी चोरी रोकने में मदद मिलेगी। इस मौके पर निर्यातकों की समस्याओं और जीएसटी रिफंड की दिक्कतों से भी वित्त मंत्री का अवगत कराया गया। अवधेश अग्रवाल ने बताया कि वित्त मंत्री का रुख सकारात्मक रहा है और उन्होंने मांगों पर विचार करके निर्णय लेने का भरोसा दिया है।