
गांगन नदी पर जलबहाव रोकने को डाले रेत के कट्टे व तैयार पिलर।
विक्की चौधरी की रिपोर्ट
09 फरवरी 24, मुरादाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छ गंगा मिशन अभियान ठंडे बस्ते में जाने के साथ मझोला थाने के सामने गांगन नदी पर निर्माण की वीडियो वा.रल हो रही है। मौके पर रेत के भरे कट्टे रखकर पानी का बहाव रोका गया है। कब्जे-दर-कब्जे के चलते करीब सौ मीटर चौड़ाई वाली नदी अब आठ-दस मीटर के नाले के समान हो गई है। गौरतलब है कि गांगन पर कब्जे को लेकर कई बड़ी निर्यात कंपनियां संदेह के दायरे में हैं। कई फैक्ट्रियों का प्रदूषित जल भी गांगन में छोड़ा जाता है। फिलहाल, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
दुनिया में मशहूर पीतल नगरी में रामगंगा के साथ गांगन नदी भी बहती है। वर्षों से हो रहे कब्जे पर सभी विभागों की खामोशी के बाद एनजीटी ने इसपर संज्ञान लिया था, मगर मामला अदालत में पहुंच गया है। आजकल शहर में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें गांगन पर निर्माण कराया जा रहा है। इसकी पड़ताल की गई तो मौके पर निर्माण कार्य होता मिला। पानी रोकने के लिए रेत के कट्टे लगे देखे गए। साथ ही भराव डालने के लिए मिट्टी भी मौजूद मिली और पिलर भी तैयार देखे गए। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गंगवार ने बताया कि उनके संज्ञान में कब्जे करने की जानकारी नहीं है। वह शीघ्र ही जेई और एई को भेजकर निर्माण कार्य को रोकेंगे और कब्जा करने वालों को नोटिस जारी करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डिजाइनको कंपनी का मामला अदालत में विचाराधीन है।