
09 फरवरी 24, मुरादाबाद। देश ही नहीं विश्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नई पहचान देने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब यूपी में भ्रमण करेगी। 16 फरवरी को राहुल गांधी चंदौली से यूपी में प्रवेश करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा करीब 11 दिन यूपी के प्रमुख शहरों में भ्रमण करेगी और राहुल गांधी लोगों से संवाद करेंगे। पीतल नगरी में यात्रा का आगमन 25 फरवरी को होगा और यहां राहुल गांधी हस्तशिल्प निर्यात की समस्याओं के साथ दस्तकारों की परेशानियां भी समझेंगे।
बीस जिलों में घूमेंगे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए बैठक बुलाई गई थी जिसमें रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा 16 फरवरी को चंदौली से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी और 11 दिनों में 20 जिलों का सफर तय करते हुए 25 फरवरी को मुरादाबाद आएगी। यात्रा यहां से आगरा होकर राजस्थान मे प्रवेश करेगी। राहुल गांधी विभिन्न जिलों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा विभिन्न वर्ग के लोगों से संवाद भी करेंगे। इसका कार्यक्रम भी जिलेवार तय किया जा रहा है। मुहम्मद अहमद ने बताया कि मुरादाबाद मे राहुल गाँधी जी का पीतल दस्तकारों से मुलाकात कर संवाद करने और पीतल उद्योग से जुडी समस्याओं को जानने के बाद निदान के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव देंगे। यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा में भ्रमण करेगी।