04 जनवरी 24, अलीगढ़। इलाके के अतरौली थाना क्षेत्र में मन को झंझोर देने वाली घटनी सामने आयी है। यहां के गांव सूरजगढ़ में रहने वाले करीब 15 वर्षीय किशोर ने पड़ोस की दो वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करके सनसनी फैला दी है। किशोर ने बच्ची को टाफी के दिलाने के बहाने से अपने घेर में ले गया था। घटना के बाद दर्द से बेहाल बालिका रोती हुई घर आयी। परिजन उसकी हालत देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
मासूम के पिता ने बताया कि पड़ोस के रहने वाला किशोर दीपक उसकी दो साल की बेटी को टाफी दिलाने के बहाने ले गया था। परिजन के मुताबिक बच्ची घर में खेल रही थी। इस दौरान दीपक घर आया और बच्ची के साथ खेलने लगा और थोड़ी देर बाद उसे अपने साथ टाफी खिलाने की बात बताकर ले गया था। आरोप है कि दीपक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन के मुताबिक बच्ची रोते हुए घर आयी थी। बच्ची की हालत खराब थी, उसने रोते हुए दीपक की हैवानियत की जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने दीपक से बात की तो पहले वह मुकर गया और फिर बोला तुमसे जो हो सके वो कर लो। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को पकड़कर थाने ले आयी है। सीओ अकमल खां ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बालिका का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ हो रही है, वह आवारा किस्म का बताया जा रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।